Explore

Search

February 5, 2025 9:23 pm


लेटेस्ट न्यूज़

9X क्लब पर देर रात पुलिस की कार्रवाई : देर रात तक संचालित हो रहा था क्लब, क्लब में डांस,हुक्का और शराब का हो रहा था सेवन

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर। जिले के सांगानेर थाना इलाके में 9X क्लब पर देर रात ईस्ट जिला पुलिस और गश्त कर रही एडिशनल डीसीपी रानू शर्मा ने दबिश देकर 72 युवक और युवतियों को डिटेन कर गिरफ्तार किया। क्लब में देर रात तक डांस,शराब,हुक्का का सेवा कराया जा रहा था। मुखबिर से मिली जानकारी के बाद एडिशनल डीसीपी रानू शर्मा मौके पर पहुंची और क्लब को बंद करा कर सभी लोगों को डिटेन कर सांगानेर थाना पुलिस को जानकारी देकर मौके पर बुलाया। जिस पर मौके पर पहुंची सांगानेर थाना पुलिस ने मौके से 72 युवक और युवतियों को डिटेन कर थाने लेकर आई जिन्हे बाद में शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया।

एडिशनल डीसीपी रानू शर्मा ने बताया कि वह शुक्रवार की रात को गश्त पर थी। 9X क्लब जो की सांगानेर थाना इलाके में हैं में देर रात तक डांस चलने और शराब के परोसे जाने की सूचना मिली। जिस पर वह सांगानेर थाना पुलिस के जाप्ते के साथ क्लब में पहुंची जहां पर अश्लील डांस,शराब पार्टी और हुक्का बार चल रहा था। जिस पर क्लब मैनेजर सहित करीब 72 लोगों को मौके पर से डिटेन किया,जिन्हें बाद में गिरफ्तार किया गया। सांगानेर थाना पुलिस ने सभी को आज कोर्ट मे पेश किया जहां से सभी को जमानत मिल गई हैं। यहां पकड़े गए युवक और युवतियां अधिकांश पंजाब,दिल्ली,हरियाणा की हैं जो यहां पर दोस्तों के साथ देर रात तक पार्टी करने के लिए आई हुई थी।

जयपुर सिटी में सीपी के आदेश के बाद भी देर रात तक संचालित हो रहे क्लब

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने सभी थाना सीआई को आदेश दिये हैं कि वह अपने इलाके में किसी भी प्रकार के पब,रेस्टोरेट,बार,डिस्को को रात 12 बजे तक बंद रवा दे। अगर देर रात तक कहीं पर भी क्लब चलते हुए दिखाई दिये तो जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। सीपी के इस आदेश के बाद भी जयपुर में कई इलाकों में नाइट क्लब चल रहे हैं। जिन पर किसी भी प्रकार का कोई अंकुश नहीं लग पा रहा हैं।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर