Explore

Search

August 9, 2025 10:29 pm


‘फिश इम्यूनोलॉजी’ में पीएचडी करेंगी करौली की नंदिनी : ढाई करोड़ रुपए की मिलेगी स्कॉलरशिप, ‘यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू मैक्सिको’ में हुआ चयन

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

करौली। मरु प्रदेश के लघु वृंदावन के नाम से प्रसिद्ध करौली की बेटी नंदिनी शर्मा अब अमेरिका में जा कर पढ़ाई करेगी और अपने जिले का नाम रोशन करेगी। नंदिनी का अमेरिका की नामी “यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू मैक्सिको” में फिश इम्यूनोलॉजी विषय में पीएचडी के लिए चयन हुआ है। नंदिनी को रिसर्च के दौरान पांच सालों में 2.50 करोड़ रुपए की फंडिंग भी मिलेगी।

नंदिनी का कहना है कि इसके लिए उन्होंने लगातार दो साल तैयारी की है। अमेरिका, यूरोप और नंदिनी द्वारा ऑस्ट्रेलिया यूनिवर्सिटीज सहित की स्थानों पर आवेदन के बाद उसका यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू मैक्सिको में चयन हो गया।

नंदिनी ने बताया कि यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू मैक्सिको अमेरिका को बायोलॉजी रिसर्च के क्षेत्र में बड़ा नाम माना जाता है। नंदिनी को पीएचडी में फंडेड एडमिशन मिला है। हर साल उन्हें 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मिलेगी, जिससे रिसर्च के दौरान उनकी पढ़ाई और रहने का खर्च पूरा होगा।

नंदिनी ने अपनी चयन प्रक्रिया साझा करते हुए बताया कि सबसे पहले एप्लिकेशन के जरिए प्रोफेसरों से संपर्क करना है। इसके बाद प्रोफेसर द्वारा प्रोफाइल का गहन अध्ययन करके मेल के माध्यम से बातचीत शुरू होती है। उनकी प्रोफाइल और शोध रुचि के आधार पर इंटरव्यू के बाद चयन प्रक्रिया पूरी होती है।

अपनी शैक्षिक यात्रा की जानकारी देते हुए नंदिनी ने बताया कि उन्होंने करौली से 12वीं और बीएससी की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद भुवनेश्वर की कलिंगा यूनिवर्सिटी से बायो टेक्नोलॉजी में मास्टर्स की डिग्री हासिल की। बाद में दिल्ली एम्स में एक साल रिसर्च कार्य करके इस क्षेत्र में करियर बनाने की प्रेरणा मिली।

नंदिनी का सपना है प्रोफेसर बनकर देश में रिसर्च के क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाना। नंदिनी की 13 जनवरी को जॉइनिंग डेट है। उनके परिवार, इष्ट मित्र और जानने वालों के साथ ही जिले में भी नंदिनी की इस उपलब्धि पर जश्न का माहौल है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर