सिरोही। सेंट जोसेफ कैथोलिक गिरजाघर की ओर से क्रिसमस सप्ताह और नव वर्ष के मौके पर सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम की शुरुआत जेके पुरम स्वरूपगंज से की गई। इस मौके पर सिरोही जिला मुख्यालय पर गिरजाघर में प्रभु के जन्म के आगमन की रूपरेखा को सुंदर रूप से विभिन्न प्रकार की आकर्षण के रूप में प्रतिमाओं को सजाया गया।
सेंट जोसेफ कैथोलिक गिरजाघर के प्रवक्ता रंजी स्मिथ ने बताया कि इस मौके पर गिरजाघर के कैरोल मंडली की ओर से प्रभु यीशु के प्रेम त्याग भाईचारे का संदेश लेकर गिरजाघर के फादर जोमी के मार्गदर्शन में स्वरूपगंज जेके पुरम पिंडवाड़ा में सांता क्लाज की वेशभूषा धारण कर ईसाई समुदाय के घरों में गायन मंडली की ओर से भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई। जिसमें समुदाय के श्रद्धालुओं ने झूमते हुए गीत के साथ नृत्य प्रस्तुत किया। सेंट जोसेफ कैथोलिक गिरजाघर कैरोल गायन मंडली की ओर से संगीत की धुन पर प्रस्तुत गीतों में प्यारे यीशु राजा नजरों में तू आजा…. नजरों में तू आजा दिल में तू समा जा…. मेरा दिल यह दिल प्यासा तेरे ही लिए है… बस कह दो एक शब्द ही मेरी प्यास बुझेगी… तू है चारणी वाले पाप मिटाने वाले मेरे दिल एक चरणी है उसमें आज बस जा तू है… मालिक मेरा मैं हूं दास तुम्हारा मेरे बानो शहर तुझ पर ही है आसरा… सुंदर भक्ति गीतों के साथ सांता क्लाज के साथ श्रद्धालुओं ने भी झूमते हुए नृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के दौरान आस पास के गांव में रहने वाले क्रिश्चियन समुदाय के लोगों ने अपने-अपने घर में आतिशबाजी की। सांता क्लास ने श्रद्धालुओं को मिठाई बांटी। ग्रामीण क्षेत्र के क्रिश्चियन श्रद्धालुओं ने उनके घर क्रिसमस ट्री और घर को दुल्हन की तरह सजाया। कार्यक्रम के अंत में सिरोही सेंट जोसेफ कैथोलिक गिरजाघर के फादर जोमी ने सप्ताह भर चलने वाले क्रिसमस कार्यक्रम में प्रभु यीशु के जन्म का संदेश देते हुए कहा कि प्रभु यीशु ने हमें एक दूसरे के साथ त्याग प्रेम और भाईचारा निभाते हुए जीवन यापन करने का संदेश दिया। जिससे विश्व में शांति स्थापित हो सके। ईसाई समुदाय ने एक दूसरे को बधाई दी।