बाड़मेर। उत्तराखंड में राजस्थान के SSB जवान की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। बाड़मेर के बायतु में सालू का तला गांव निवासी जवान हनुमानराम कड़वासरा (41) श्रीनगर (उत्तराखंड) में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात थे। शुक्रवार 20 दिसंबर की शाम मैस में रूटीन वर्क के दौरान उन्हें चक्कर आए और वे सिर के बल गिरे।
जानकारी के अनुसार उनका सिर टेबल या दीवार से टकराया। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। साथी जवान हनुमानराम को स्थानीय हॉस्पिटल में ले गए। जहां प्राथमिक इलाज के बाद जवान को श्रीनगर हॉस्पिटल लाया गया। हालात गंभीर होने पर शुक्रवार को ही उन्हें ऋषिकेश (उत्तराखंड) एम्स हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान शनिवार रात उनका निधन हो गया।
जवान हनुमानराम की पार्थिव देह उसके पैतृक गांव लाई जा रही है। राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बायतु में स्थानीय प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। पार्थिव देह को बीकानेर के रास्ते बाड़मेर लाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार ऋषिकेश एम्स हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम के बाद पार्थिव शरीर को रवाना किया गया। दोपहर तक सैन्य वाहन जवान के पैतृक गांव सालू का तला (बायतू, बाड़मेर) पहुंचेगा। राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार में बीएसएफ की 83 बटालियन शामिल होगी।
3 साल से उत्तराखंड में थे तैनात
स्थानीय निवासी पवन गोदारा ने बताया- हनुमान राम ने एसएसबी 2006 में जॉइन की थी। 2021 में वे उत्तराखंड के श्रीनगर में तैनात हुए थे। तब से वहीं पर तैनात थे। हनुमान राम के निधन का समाचार सुनकर गांव में शोक की लहर दौड़ गई। हर कोई जवान के अंतिम दर्शन का इंतजार कर रहा है।
पवन गोदारा ने बताया- हनुमान के पिता तगाराम कड़वासरा किसान हैं। हनुमान उनका इकलौता बेटा था। हनुमान की शादी 2003 में पेंपो देवी से हुई थी। घर में मां सिरूदेवी, पत्नी और एक बेटा नरपत है।
रिश्तेदार बाबूलाल जांदू ने बताया- ढाई महीने पहले हनुमान राम अपने मामा के निधन के समय आए थे। वे करीब 15 दिन तक रुके थे। इस दौरान वे ननिहाल और अपने घर पर रहे थे।