Explore

Search

January 13, 2025 9:23 am


लेटेस्ट न्यूज़

रिटायर होने के बाद 3 तहसीलदारों को मिला प्रमोशन आदेश : पदोन्नति समिति का गठन समय पर नहीं हुआ; अब नेमप्लेट पर लिख सेवानिवृत RAS

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बांसवाड़ा। राज्य कार्मिक विभाग ने 20 दिसंबर को आदेश जारी कर राजस्थान तहसीलदार सेवा के 21 अधिकारियों को प्रमोशन दिया। इस लिस्ट में 3 तहसीलदार ऐसे हैं जो 20 दिन से लेकर 110 दिन पहले ही रिटायर हो चुके हैं। दरअसल पदोन्नति समिति का गठन समय पर नहीं हुआ, सरकार और कार्मिक विभाग ने प्रमोशन आदेश देरी से जारी किए।

कार्मिक विभाग ने रिटायर्ड तहसीलदार सुरेश चंद्र शर्मा, घसींडया राम बैरवा और सोहन लाल शर्मा को RAS के तौर पर प्रमोट कर दिया। घसींडया राम 31 अगस्त 2024, सोहन लाल 31 अक्टूबर 2024 और सुरेश चंद्र 30 नवंबर 2024 को रिटायर हो चुके हैं।

आदेश का कोई फायदा नहीं मिलेगा

इस आदेश से रिटायर्ड तहसीलदारों को पदोन्नति का कोई लाभ नहीं मिलेगा। जबकि इनकी जगह जिन अधिकारियों को प्रमोशन मिलने वाला था, वह भी आगामी आदेश तक रुक गया। इससे इन सेवानिवृत्त 3 तहसीलदारों के साथ अगले साल सेवानिवृत्त होने वाले 3 अधिकारियों को भी नुकसान हुआ है।

रिटायर्ड तहसीलदारों को पेंशन में वित्तीय लाभ तो मिलेगा, लेकिन वरिष्ठता सेवा गणना नहीं जुड़ेगी। ये अधिकारी अब केवल सेवानिवृत्त आरएएस कहलाएंगे। वे अपने घर के बाहर नेम प्लेट पर सेवानिवृत्त आरएएस लिख सकेंगे।

शांतिलाल जैन 100 दिन के लिए बने RAS

विभाग ने तहसीलदार शांतिलाल जैन का प्रमोशन किया। वे 100 दिन ही आरएएस रहेंगे, 31 मार्च 2025 को वे रिटायर हो जाएंगे। इनके अलावा सांवरलाल 10 माह और भागीरथ राम 9 माह तक ही आरएएस रहेंगे। सांवरलाल अक्टूबर 2025 और भागीरथ राम सितंबर 2025 में सेवानिवृत्त होंगे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर