अजमेर। जिले में सोमवार को फॉयसागर स्थित सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र 2 में 14वां रोजगार मेला आयोजित किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी शामिल हुए। भागीरथ चौधरी के द्वारा 755 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। देशभर में 71 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए हैं।
केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में देश की भाग दौड़ संभाली थी। तब उन्होंने एक नारा दिया सबका साथ, सब का विकास, सबका विश्वास और सबके प्रयास। देश को विकसित राष्ट्र बनाना है, इसके लिए युवाओं की अग्रणी भूमिका रहेगी। 22 अक्टूबर 2022 को धनतेरस के दिन प्रधानमंत्री ने 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की घोषणा की थी।
चौधरी ने कहा कि उसी के तहत आज 14वां रोजगार सम्मेलन आयोजित किया गया। देशभर में 71000 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। अजमेर में यह कार्यक्रम सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र 2 में आयोजित हुआ। जिसमें 755 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। प्रधानमंत्री का सपना है कि युवा ही इस देश की शक्ति है। पूरी दुनिया में हमारा देश है जो युवाओं का देश है। जिनको भी नियुक्ति पत्र मिला उन सभी को उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई देता हूं।
विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा
संसद में चल रहे घमासान पर भागीरथ चौधरी ने कहा कि दुर्भाग्य है। जनप्रतिनिधि को जनता बहुत आकांक्षाओं और उम्मीदों पर जिताकर भेजती हैं। यहां पूरी दुनिया का सबसे बड़ा सदन है और वहां सदन नहीं चलता है तो सीधा-सीधा जनता को बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है।
चौधरी ने कहा कि विपक्ष के पास कोई ऐसा मुद्दा नहीं है, तो कोई ना कोई ऐसा मुद्दा ढूंढने की कोशिश करते हैं। राहुल गांधी ने एक बुजुर्ग सांसद को धक्का दिया यह अच्छी बात नहीं है। इस देश के लिए यह दुर्भाग्य है। आजादी के बाद इस तरह का दृश्य कभी नहीं हुआ। यह जो भी हुआ यह देश, संसद और जनप्रतिनिधियों के लिए अच्छा नहीं है। इससे जनता के अंदर बहुत बड़ा गलत मैसेज जा रहा है। विपक्ष को जनता की जरूरत मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए। विपक्ष को अपनी भूमिका को संसद में निभाना चाहिए। लेकिन उनके पास अभी कोई मुद्दा बचा हुआ नहीं है।