जयपुर। जिले में एक बिजनेसमैन को हनीट्रैप में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। फेसबुक रिक्वेस्ट के जरिए बिजनेसमैन की उससे बातचीत हुई थी। लोकेशन भेजकर काम के बहाने मिलने बुलाया। फिर धमकाकर 10 लाख रुपए का चैक ले लिया। चित्रकूट नगर थाने में पीड़ित बिजनेसमैन ने युवती और उसके दोस्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SI अमीलाल कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया- चित्रकूट नगर निवासी 66 साल के व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उनका मार्बल का बिजनेस है। करीब एक महीने पहले फेसबुक पर कविता (बदला हुआ नाम) की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। फेसबुक चेट के दौरान दोनों ने एक-दूसरे के मोबाइल नंबर एक्चेंज किए। मोबाइल कॉल के जरिए बातचीत के दौरान कविता ने अपने मकान का काम चलना बताया। मार्बल की जरूरत होना बताकर साइट विजिट करने के लिए कहा। करीब 20-25 दिन पहले मोबाइल पर लोकेशन भेजकर मिलने के लिए गांधीपथ स्थित एक रेस्टोरेंट बुलाया। मार्बल के संबंध में बातचीत कर साइट पर आकर दीवारों का मेजरमेंट लेने के लिए बोला।
रेप केस में फंसाने की दी धमकी
3 दिसम्बर को वैद्यजी का चौराह की लोकेशन भेजकर फ्लैट काम के लिए दिखाया। भाई-भाभी के घर पर नहीं होने की पता चलने पर वह भी बाहर आ गए। 9 दिसम्बर को दोबारा लोकेशन भेजकर निवारू रोड स्थित फ्लैट पर भाई-भाभी से मिलवाया। जिन्होंने माप और मेजरमेंट लेकर काम चालू करने के लिए बोला। भाई-भाभी के जाने के बाद फ्लैट का काम दिखने लगे। आरोप है कि इसी दौरान कविता आपत्तिजनक ड्रेस पहनकर आई। एतराज जताने पर चिल्लाकर खुद के कपड़े फाड़कर रेप केस में फंसाने की धमकी दी।
10 लाख का लिया चैक
45 हजार रुपए देकर वहां से जाने देने की गुजारिश की। हनीट्रैप केस में फंसाने की धमकी देकर 10 लाख रुपए देने की डिमांड रखी। रुपए नहीं होने पर 10 लाख रुपए सेल्फ के नाम पर चेक ले लिया। डरे-सहमे होने के कारण बिजनेसमैन ने किसी को कुछ नहीं बताया। फेसबुक व मोबाइल नंबर पर ब्लॉक कर चेक का पेमेंट करवा दिया। 21 दिसम्बर को अपने दोस्त के साथ आकर ब्लैकमेलर कविता ने धमकी दी। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पीड़ित बिजनेसमैन ने चित्रकूट नगर थाने में मामला दर्ज करवाया।