उदयपुर। शिक्षा एवं पंचायती राजमंत्री मदन दिलावर ने कहा- जिस स्पीड से हमारे देश को नुकसान पहुंचाने वाले लोग बढ़ रहे है उस स्पीड से हम नहीं बढ़ रहे है। इसके कारण कई लोग उनके शिकार होकर हमारी मुख्य धारा से अलग हो रहे है। कोई मुख्य धारा से अलग होता है तो उससे देश और समाज को नुकसान होता है। हमारी मुख्य धारा से अलग नहीं होना चाहिए हमारी शिक्षा में संस्कारों का समावेश होना चाहिए, यह नहीं हुआ तो कोई अर्थ नहीं रह जाएगा।
उन्होंने कहा- महाराणा प्रताप, पन्नाधाय और भामाशाह की धरती है मेवाड़। यहां के कण कण में देशभक्ति और सेवा भाव छिपा हुआ है। पूरा देश मेवाड़ की धरती से प्रेरणा लेता है। इस धरती को प्रणाम करता हूं।
गाय का दूध पीने वालों की प्रगति होती है
वे सोमवार को उदयपुर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रेजीडेंसी स्कूल में विंटर किट वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा संचय रखने वाले को नुकसान होता है और जो निरंतर प्रवाही रहता है वह पवित्र होता है, इसलिए हमे कमाए हुए धन में से कुछ परोपकार के लिए खर्च करना चाहिए।
शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने कहा कि आपके बच्चे को अच्छा बनाना या बुद्धिमान बनाना है तो गाय का दूध ही पिलाना है। दिलावर ने कहा कि गाय के बच्चे को बछड़ा, थोड़ा बड़ा होने पर केअड़ा, थोड़ा और बड़ा होने पर नारकिया और उससे बड़ा होने पर बैल बोलते हैं। भैंस के बच्चे को पाड़ा बोलते है, वो कितना ही बड़ा होता जाए वह पाड़ा का पाड़ा ही रहेगा। गाय का दूध पीने वाला बुद्धिमान बना और उसको पीने वाले की लगातार प्रगति हुई है।
कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में दिलावर ने गाय के दूध से जुड़े सवाल पर कहा कि गाय का सर्वोत्तम है यह पूरा विश्व जानता है। वो गो माता है। इसका उल्लेख सभी धर्म ग्रंथ में है। भगवान श्रीकृष्ण भी उनको चराने जाते थे। गाय की महिमा तो बहुत है। इसे बुदधिमान, चुस्त बनते है और हष्ट पुष्ट बनते है।
घटिया निर्माण करने वाले अफसरों पर कार्रवाई हो
ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने जनजाति बालिकाओं वाले स्कूलों में सुविधाओं के लिए अपनी बात रखी। मीणा ने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही से स्कूलों के भवन जर्जर हो जाते है ऐसे में वहां ध्यान रखने की जरूरत है। पोपल्टी पंचायत में तीन पीलर जर्जर थे तो तीतरड़ी में भी ऐसे पिलर थे और वहां घटिया निर्माण होने की बात सामने आई है। मीणा ने कहा कि घटिया निर्माण को लेकर ध्यान नहीं देने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएं। इससे पहले शिक्षा मंत्री दिलावर ने सर्किट हाउस पर जनसुनवाई की। इसके बाद सेक्टर चार स्थित सामाजिक कार्यकर्ता पंकज मेहता के घर पर पहुंच विभिन्न बुद्धिजीवियों, शिक्षक कर्मचारियों के साथ चर्चा की।
कार्यक्रम में मंच पर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, भाजपा शहर अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली, राजसमंद के पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, गिर्वा के पूर्व प्रधान तख्त सिंह शक्तावत, प्रमोद सामर, भंवर सिंह पंवार, सीडीइओ महेंद्र कुमार जैन, एडीपीसी वीरेंद्र सिंह यादव थे। कार्यक्रम में आईआईएफएल की मधु जैन ने स्वागत कर स्कूलों में किए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की।