भीलवाड़ा /भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने शनिवार को राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी की लिस्ट जारी की, जिसमे भीलवाड़ा निवासी पूरण गाडरी (रोकी) को राजस्थान प्रदेश सचिव पद पर नियुक्त किया।
पूरण गाडरी (रोकी) की नियुक्ति एनएसयूआई राष्ट्रीय अध्यक्ष वरूण चौधरी, प्रभारी अखिलेश यादव, राजस्थान प्रभारी साहिल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ के निर्देशन में हुई।
कार्यकारिणी विस्तार में भीलवाड़ा जिले में प्रदेश सचिव पद पर एक मात्र नियुक्ति दी गई। पूरण (रोकी) पिछले कई वर्षों से संगठन के लिए जमीनी स्तर पर संगठन के विभिन्न दायित्वों पर काम कर चुके है। गाडरी की नियुक्ति पर क्षैत्रवासियों द्वारा दूरभाष के माध्यम से बधाई प्रेषित की गई।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan