बूंदी। जिले के लाखेरी निवासी एक परिवार के सदस्यों को होटल पर गाली गलौच कर रहे युवकों को टोकना भारी पड़ गया। गुस्साए युवकों ने होटल से लौटते समय उनकी कार पर हमला कर दिया। पीड़ित परिवार अपनी जान बचाकर पहले लाखेरी थाने और बाद में इंदरगढ़ थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। हमले में कार को काफी नुकसान हुआ है।
लाखेरी कस्बे के बड के बालाजी के पास रहने वाले लक्की शर्मा और उसका भाई हेमंत परिवार सहित रविवार रात इंदरगढ़ के श्याम होटल पर खाना खाने पहुंचे थे। इसी दौरान होटल पर दो युवक हेमंत गुर्जर और गणेश गुर्जर भी खाना खा रहे थे। ये दोनों गाली गलौच कर रहे थे। लक्की शर्मा ने अपने साथ आए परिवार की महिलाओं की बात कहते हुए गाली गलौच करने से मना किया तो ये झगड़े पर उतारू हो गए। बाद में शिकायत पर होटल संचालक ने दोनों युवकों को बाहर निकाल दिया। इसको लेकर आरोपी दोनों युवकों ने लाखेरी लौटते समय पीड़ित परिवार पर लाखेरी-इंदरगढ़ के बीच कालामाल एरिया में हमला कर दिया।
दोनों युवक और अन्य साथी कार का पीछा करते हुए आए और कार पर लाठियों से हमला करने लगे। अचानक हुए इस घटनाक्रम से कार में सवार परिवार घबरा गया और परिवार डर के मारे सहम गया। बाद में ये लोग जेसे तैसे बचते हुए पहले लाखेरी थाने पहुंचे और बाद में इंदरगढ़ थाने में इस घटनाक्रम की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस इस मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।