धौलपुर। कोतवाली और मनियां थाना पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई कर दो दिनों में चंबल बजरी से भरे दो ट्रक को जब्त किया है। दोनों ट्रक के साथ पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो मध्य प्रदेश से ट्रक में चंबल बजरी भरकर उत्तर प्रदेश की ओर जा रहे थे। आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पहली कार्रवाई सीओ सिटी मुनेश मीना के नेतृत्व में कोतवाली थाना पुलिस ने की। जहां थाने के एएसआई गिरवर सिंह ने मध्य प्रदेश की ओर से आते चंबल बजरी से भरे एक ट्रक को जब्त कर लिया। पुलिस ने ट्रक में मौजूद आरोपी भोलू (27) पुत्र महिपाल निवासी मनियां को गिरफ्तार कर लिया है। वह ट्रक मालिक के कहने पर चंबल बजरी लेकर मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश की ओर जा रहा था। गिरफ्तार किए गए आरोपी से पुलिस बजरी तस्कर को लेकर पूछताछ कर रही है।
सुप्रीम कोर्ट से प्रतिबंधित चंबल बजरी को लेकर दूसरी कार्रवाई मनियां थाना पुलिस ने की है। थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि एएसआई मोहनलाल मीणा ने आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक को जब्त किया है, जिसमें अवैध चंबल बजरी भरी हुई थी। पुलिस ने ट्रक के साथ उसके ड्राइवर बबलू कुमार (25) पुत्र मुरारी लाल निवासी दिहौली को गिरफ्तार किया है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने वन्य जीव अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मुख्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।