आसींद। अजमेर एसबी डीएसपी राकेश वर्मा की टीम ने सोमवार देर रात बदनोर थाना क्षेत्र में भ्रष्टाचार के आरोप में बड़ी कार्रवाई की। थाना प्रभारी नारायण सिंह और कॉन्स्टेबल अशोक बिश्नोई पर रिश्वतखोरी के मामले में कार्रवाई की गई। लेकिन टीम की भनक लगते ही दोनों मौके से फरार हो गए।
एसबी डीएसपी राकेश शर्मा ने बताया कि मामले में 3 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही थी। बाद में इसे खारिज करने के एवज में 1 लाख रुपए पर समझौता हुआ। परिवादी ने 2 दिन पहले कॉन्स्टेबल अशोक बिश्नोई को 40 हजार रुपए दिए थे। सोमवार रात बालाजी मंदिर के पास शेष 45 हजार रुपए लेने के लिए एक छात्र कैलाश गुर्जर को भेजा गया।
जैसे ही रकम लेने की प्रक्रिया शुरू हुई, एसबी टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। हालांकि, एसएचओ नारायण सिंह और कॉन्स्टेबल अशोक बिश्नोई को इसकी भनक लगते ही वे मौके से फरार हो गए। पुलिस अब उनकी तलाश कर रही है। एसबी की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य और रकम को जब्त कर लिया है।