Explore

Search

January 19, 2025 2:48 am


लेटेस्ट न्यूज़

अंबेडकर का अपमान कांग्रेस पार्टी सहन नहीं करेगी अमित शाह तुरन्त इस्तीफा दे – त्रिपाठी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भीलवाड़ा । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार अक्षय त्रिपाठी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान मार्च का आयोजन रेलवे स्टेशन चौराहे से कलेक्ट्रेट तक किया गया । सम्मान मार्च के लियॆ सभी कांग्रेसजन प्रातः 11 बजे रेलवे स्टेशन चौराहे पर एकत्रित हुए जहां अमित शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए नारे बाजी की। सम्मान मार्च की शुरुआत में जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी , पूर्व मन्त्री रामलाल जाट , पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश व्यास , ओम नाराणीवाल , नेता प्रतिपक्ष नगर निगम धर्मेन्द्र पारीक सहित सभी कांग्रेसजनों ने डॉ. अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।
रेलवे स्टेशन चौराहे से अंबेडकर अमर रहे और अमित शाह मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कांग्रेसजन पैदल मार्च के रूप में मशीनरी मार्केट शाम की सब्जी मंडी के रास्ते जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां त्रिपाठी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया ।
चन्द्र प्रकाश अमरवाल ने बताया कि उक्त सम्मान मार्च में पीसीसी सदस्य मंजू पोखरना , संदीप जीनगर , राजेश चौधरी , कैलाश सेन , जिला सेवादल अध्यक्ष योगेश सोनी , नरेन्द्र सिंह गुढ़ा , ईश्वर खोईवाल , राजेन्द्र जैन, मेवाराम खोईवाल , सुरेश व्यास , जी पी खटीक , अविचल व्यास

मुकेश खोईवाल , जितेंद्र दरियानी , सुरेश बंब , महावीर गांधी , पृथ्वीराज नकवाल , राजेन्द्र चौधरी , विनोद पुरोहित, राजकुमार प्रजापत , अनिल राठी , कलीम काजी , भारती वर्मा , प्रभु सुगन्धि , गोपी राम बिड़ला , जी एस दायमा , मंजू राठौड़ , मो. रफीक शेख , हारून रंगरेज, रफीक टांक , रामफूल धाकड़ , राजेश शर्मा , गोपाल बांगड़ , आनन्द तिवाड़ी , मुकेश घुसर , प्रकाश शर्मा , कुन्दन शर्मा , मधुसूदन पारीक , रामदेव खारोल , मुस्ताक अली मंसूरी , शिवराज सुराणा , पीर बक्ष मंसूरी , एडवोकेट भैरूलाल बैरवा , शिव नन्दन कुमावत , बेला झा , शमा , आलोक तिवाड़ी , रुक्मणी , राधा सोनी , दिनेश बैरवा , मोडू लाल भील , हरिलाल कुम्हार , जानकीलाल तेली , घनश्याम शर्मा , मो हुसेन कुरेशी कामरेड , हाजी सरवर मंसूरी , गुडिया सहित कई कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर