बहरोड़। जिले की अशोक विहार कॉलोनी में गोली लगने से हुई व्यक्ति की मौत के मामले में पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। थाना अधिकारी महेश तिवाड़ी ने बताया मृतक अमर सिंह (40) पुत्र छोटेलाल धानक ने मंगलवार शाम करीब 5 बजे देशी कट्टे से सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना कोटपूतली- बहरोड़ कंट्रोल रूम को मिली मौके पर डीएसपी कृतिका यादव थाना अधिकारी जाप्ते के साथ पहुंचे। यहां देर रात को एफएसएल टीम को भी बुलाया गया। जिन्होंने प्रथमदृष्टया जांच करने के बाद मृतक अमर सिंह के द्वारा ही सीने में गोली मारकर आत्महत्या करना बताया।
पुलिस ने देर रात शव को बहरोड के सरकारी जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया। जिसका आज बुधवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराया गया। जिसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। जिसका आज पैतृक गांव मौजपुर (लक्ष्मणगढ़) में अंतिम संस्कार होगा। गोली लगने से मृतक का हार्ट डैमेज हो गया और गोली पीठ की तरफ पीछे फंस गई थी।
सीने में फंस गई गोली
मृतक अमर सिंह के सीने में गोली फंस गई। पुलिस ने सुबह पोस्टमॉर्टम करवाने से पहले जिला अस्पताल में डेड बॉडी का एक्सरे करवाया। एक्सरे के अंदर गोली फंसी हुई दिखाई दी। मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमॉर्टम के दौरान गोली को बाहर निकाला।
पुलिस ने हथियार जब्त किया
थाना अधिकारी ने बताया कि मौके पर खाट पर मिले हथियार को पुलिस ने जब्त कर लिया है। इसके संबंध में जब मृतक की पत्नी से पूछताछ की तो उसने कहा कि उसका पति अमर सिंह हथियार कहां से लेकर आया और कब लेकर आया। इसकी उसे कोई जानकारी नहीं है। वह शाम को नीमराना की कंपनी में ड्यूटी पर जाती है और सुबह वापस लौटती है।