करौली। जिले के मुंशी त्रिलोक चंद माथुर स्टेडियम की मॉर्निंग वॉक कमेटी ने पहल करते हुए जिला अस्पताल के मरीजों और उनके परिजनों के लिए 100 कंबल भेंट किए हैं। कंबल अस्पताल के स्टोर में रखे जाएंगे और अस्पताल आने वाले मरीजों और उनके परिजनों के लिए निशुल्क उपलब्ध रहेंगे। मरीजों के जाने के बाद वापस अस्पताल के स्टोर में जमा कराए जाएंगे। इस मौके पर करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर ने हॉस्पिटल पीएमओ रामकेश मीणा को कंबल भेंट किए हैं।
पीएमओ रामकेश मीणा ने अस्पताल में कंबलों की कमी देखते हुए कमेटी के सामने प्रस्ताव रखा था। इसके बाद मॉर्निंग कमेटी की ओर से अस्पताल को 100 कंबल भेंट करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान मॉर्निंग वॉक कमेटी सदस्य और आरएसएस जिला संघ संचालक देवी सिंह, भरोसी स्वर्णकार ने अस्पताल प्रशासन को कंबल सौंपे हैं। इस दौरान करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर ने अस्पताल में चद्दर, मरीजों के परिजनों को बैठने के लिए बेंच और अन्य सामग्री की खरीद के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपए देने की भी घोषणा की है।
इस दौरान डॉक्टर रामकेश मीणा ने बताया कि अस्पताल में अन्य परेशानियों के समाधान के लिए भी समय-समय पर भामाशाह आगे आते हैं और सहयोग करते हैं। करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर ने कहा कि अस्पताल में कमियों को दूर करने के लिए सरकार स्तर पर भी प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने आमजन से भी सहयोग की अपील की।