श्रीगंगानगर। शहर के जवाहर नगर स्थित सेक्रेर्ड हार्ट चर्च में बुधवार को पूरा दिन प्रभु यीशू के जन्म पर खुशियां मनाई गईं। सुबह से लोग चर्च परिसर में पहुंचने लगे। यहां बनी झांकियों के लोगों ने दर्शन किए। चर्च परिसर में प्रभु यीशू के जन्म से जुड़ी झांकियां सजाई गई थीं। यहां पहुंचे लोगों ने सभी के मंगल की कामना की। चर्च के फादर वर्गीस और फादर जोबिन इस मौके पर मौजूद थे। चर्च में आने वाले सभी लोगों को केक वितरित किया गया। शहर के स्कूलों में भी क्रिसमस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बच्चों ने सांता क्लॉज का रूप धरकर उपहार बांटे।
सेक्रेर्ड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल की टीचर जैसी जेम्स ने बताया कि मंगलवार रात करीब बारह बजे चर्च के फादर वर्गीस और फादर जोबिन ने प्रार्थना करवाई। इसके बाद देर रात तक प्रभु यीशू के जन्म की खुशियां मनाई गईं। वहीं शहर के गुरुनानक बस्ती स्थित चमत्कार चर्च ऑफ जीसस में भी विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।