जैसलमेर। जैसलमेर जोन के किसानों द्वारा अपनी मांगों को लेकर मोहनगढ़ स्थित नहर के जीरो हेड पर अनिश्चित कालीन धरना दिया जा रहा है। कड़ाके की ठंड में बुधवार को तीसरे दिन भी धरना जारी है। धरने पर बैठे किसानों का आरोप है कि धरने के तीसरे दिन भी कोई नहर का अधिकारी, ना प्रशासन का अधिकारी और ना ही कोई जनप्रतिनिधि उनसे मिलने आया है। ऐसे में किसान काफी निराश है। किसानों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक उनका धरना जारी रहेगा। किसानों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
धरने पर बैठे किसान नेता साभान खान ने बताया- सिंचाई का पानी किसानों को नहीं मिल रहा है। एमएसपी पर मूंगफली तुलाई अभी तक शुरू नहीं की गई है। इसके साथ ही बीमा कंपनी द्वारा 2022-23 का रबी की फसल की खराबी की क्लेम राशि आधे अधूरे खातों में डालकर काफी किसानों को वंचित रख दिया गया है, जिसको जल्दी वंचित किसानों के खाते में खराबे की क्लेम राशि डाली जाए।
किसानों ने इन मांगों को लेकर हमने पहले जिला कलेक्टर के नाम पुलिस थाना मोहनगढ़ प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है। उसके बाद से हम सब आज तीसरे दिन भी इंदिरा गांधी नहर की जीरो हैड पर धरने पर बैठे हैं। मगर हमारी सुध लेने कोई भी नहीं आ रहा है। किसानों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक किसानों का नहर के जीरो हैड पर आंदोलन जारी रहेगा।