झालावाड़। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष व सुशासन दिवस के अवसर पर बुधवार को पूर्व आरपीएससी चेयरमैन श्याम सुन्दर शर्मा के मुख्य आतिथ्य में काव्य संगोष्ठी का आयोजन मिनी सचिवालय के सभागार में किया। इस दौरान सभी ने वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
मुख्य अतिथि शर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी एक सरल स्वभाव के व्यक्ति थे, जिन्होंने सभी लोगों को एक विचारधारा के सूत्र में बांधकर देश को विकास के पथ पर अग्रेषित करने का महान कार्य किया। अध्यक्षता करते हुए एडीएम सत्यनारायण आमेटा ने ‘गीत नया गाता हूं’ कविता का पठन करते हुए अटल जी को नमन किया और केन्द्र व राज्य सरकार के निर्देशानुसार 19 से 24 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह के तहत जिले की पंचायत समितियों में शिविरों का आयोजन कर आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई करते हुए उनका निपटारा किया। इसी क्रम में 26 दिसंबर को भी सभी पंचायत समिति मुख्यालयों पर अटल जन सेवा शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
साथ ही 31 दिसंबर तक जिले में स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा। इस मौके पर नगर परिषद् सभापति संजय शुक्ला ने कहा कि उनकी योजनाओं पर विकास के पथ पर एगे बढ़ेंगे। काव्य संगोष्ठी में जिले के विभिन्न कवियों, साहित्यकारों एवं गणमान्य लोगों ने कविताओं, गीतों एवं उद्बोधन के माध्यम से पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया एवं उनके जीवन दर्शन, सुशासन एवं सरल व्यक्तित्व को उपस्थित लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया।
इस दौरान राकेश नैय्यर, राजेन्द्र प्रसाद शान्तेय, नारायणलाल सुहाना, चैतन कुमार शर्मा, रेखा सक्सेना, राहुल ठाकुर, तुलसीराम तुलसी, शैलेन्द्र गुनगुना सहित बाल कवि गौतम पाटीदार ने अपनी कविताओं एवं गीतों का पठन किया। साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित लोगों को सुशासन की शपथ दिलाई। मंच संचालन प्रकाशचन्द सोनी व अलीम बेग ने किया। इसके बाद अतिथियों ने मिनी सचिवालय परिसर में श्रमदान कर 31 दिसंबर तक चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान की शुरुआत की।