Explore

Search

December 28, 2024 2:31 pm


लेटेस्ट न्यूज़

गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास से मनाए जाने के लिए बैठक आयोजित पुलिस लाइन मैदान में होगा गणतंत्र दिवस-2025 का मुख्य समारोह, सजेगी झांकियां, प्रतिभाओं का होगा सम्मान

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भीलवाड़ा। गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय पर्व को समारोह पूर्वक मनाएं जाने के लिए मुख्य समारोह की व्यवस्था एवं कार्यक्रमों के निर्धारण की आवश्यक तैयारियों के संबंध में बैठक बुधवार को जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओपी मेहरा तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर प्रतिभा देवठिया की मौजूदगी में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

गणतंत्र दिवस समारोह-2025 का मुख्य समारोह पुलिस लाइन मैदान में मनाया जाएगा। जिला कलक्टर ने बैठक में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को गरिमामय एवं समारोह पूर्वक मनाये जाने के लिए मुख्य समारोह की व्यवस्था एवं निर्धारित कार्यक्रमों की आवश्यक तैयारियों के संबंध में दिशा निर्देश दिए ।

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नगर परिषद टाउन हॉल में किया जाएगा। जिला कलक्टर ने बताया कि सर्वप्रथम राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया जाएगा। कार्यक्रम में परेड़ निरीक्षण, पुलिस, एनसीसी कैडेट्स एवं होमगार्ड द्वारा मार्च पास्ट, महामहिम राज्यपाल महोदय के संदेश का पठन, पारितोषिक वितरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रदेश एवं जिले के विकास से संबंधित झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों को समारोह की व्यवस्था, कार्यक्रमों के संचालन एवं दायित्वों को लेकर दिशा निर्देश दिए गए।

जिला कलक्टर ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर्व हम सभी के लिए गौरव का दिन है, अतः सभी अधिकारी दिए गए दायित्वों का बेहतर ढंग से पालन करें। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह गरिमापूर्ण होना चाहिए।

जिला कलक्टर ने कहा कि समारोह में आने वाले गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों के लिए व्यवस्थित एवं समुचित बैठक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें कि समारोह स्थल पर टेंट, कुर्सियां, माइक, बिजली, पानी सहित आवश्यक सुविधाएं समुचित उपलब्ध रहें।उन्होंने आमजन से मुख्य समारोह में अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर समारोह को उत्साहपूर्वक मनाने की अपील की।

बैठक में शिक्षा विभाग, नगर परिषद, पीडब्ल्यूडी, चिकित्सा विभाग सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर