भीलवाड़ा में भाजपा वार्ड नं. 43 की पार्षदा इंन्दु बंसल ने भू-माफियाओं के खिलाफ खोला मोर्चा,
कब्जा संभावित रुप से भाजपा के किसी बड़े पदाधिकारी का ही हैं……….???
देखना है कि कार्यवाही होती है या राजनैतिक संरक्षण प्राप्त भू- माफियां है बलशाली….???
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा ज्योति नगर विस्तार जो कि वार्ड नं. 43 नगर निगम भीलवाड़ा की सीमा में आता हैं वहां पर नगर निगम व सरकार के कई भूखण्ड व जमीन खाली पड़े हैं जिसके चलते राजनैतिक संरक्षण प्राप्त भूमाफियाओं व अधिकारियों व कार्मिकों के साथ ही भीलवाड़ा जिले के उच्च प्रशासन की अन्देखी के चलते बैखोफ होकर बलपूर्वक निरंतर अवैध कब्जे किए जा रहे है। जब नमस्ते राजस्थान के संवाददाता ने गहराई से जांच पडताल की और अडोसी पडोसियों से जानकारी प्राप्त की तो नाम न बताने की स्थिती में निवासी सूत्र ने बाताया कि उक्त अतिक्रमण पर वर्तमान भाजपा के पदाधिकारी के निकटतम रिश्तेदार/व्यक्तियों को मौके पर अवैध कब्जा निर्माण के दौरान कई बार देखा गया हैं व उसके द्वारा यहां पर यह भी कहा गया है कि सरकार भी हमारी हैं ओर सरकार में बैठे लोग भी व हमारे है, कोई हमारा कुछ नहीं बिगाड सकता हैं…..??? ऐसे तो हमने भीलवाड़ा में कई अनगिनत कब्जे कर रखे हैं….???
अवैध कब्जो के खिलाफ वार्ड सं. 43 की ज्योति नगर की पार्षदा इन्दु बंसल द्वारा आवाज उठाई गई व नगर निगम के अधिकारियों/कर्मचारियों साथ ही जिले के उच्च अधिकारियों को भी इन्दु बंसल के कथनानुसार लिखित व मौखिक रुप से समय समय पर कई बार अवगत कराया था। लेकिन निगम के आलाधिकारियो/कार्मिको की मिलीभगत के चलते पार्षदा इन्दु बंसल ने दिनांक 24.12.2024 को पत्र मुख्यमंत्री भजन लाल व स्वायत्त शासन विभाग, राजस्थान सरकार जयपुर, डी.एल.बी. डायरेक्टर्स, राजस्थान सरकार जयपुर, ए.सी.बी. आई.जी. झालाना डूंगरी, जयपुर, संभागीय आयुक्त, उदयपुर, जिला कलेक्टर, भीलवाड़ा, सांसद महोदय, दामोदर अग्रवाल, भीलवाड़ा, विधायक अशोक कोठारी, भीलवाड़ा, जिलाध्यक्ष भाजपा, भीलवाड़ा को लिखकर लिप्त अधिकारियों/कार्मिकों व भूमाफियाओ आदि अन्य के खिलाफ हो रहे अवैध अतिक्रमण में तत्वरित विधि अनुसार नियमों के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अवैध अतिक्रमणों को अविलम्ब नेस्ता नाबुत कर निगम व सरकार की करोड़ों रुपयों की भूमि को व राजस्थान सरकार की बहुमुल्य संपति को बचाने की शिकायती प्रार्थना पत्र पेश किया हैं साथ ही जो अवैध अतिक्रमण के खिलाफ पार्षदा ने आवाज उठाई हैं जिसके चलते जिन सफेदपोशों की व अधिकारियों की छत्रछाया में जो भूकारोबारी भूमाफिया हावी हैं उनके द्वारा महिला भाजपा पार्षदा से बतमिजी करते हुए अभ्रद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है व पार्षदा को स्वयं की जानमाल का भी संलिप्त व्यक्तियों से जान का खतरा महसूस हो रहा है, के खिलाफ अधिकारियो को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए संज्ञान लेकर राजस्थान सरकार की बहुमुल्य संपति की रक्षा करनी चाहिए ऐसे क्या अदृश्य कारण है कि अदृश्य बलशाली सफेदपोश जो कि पर्दे के पिछे होकर सरकार की संपति पर अवैध अतिक्रमण होने के बावजूद कार्रवाई करने में क्यो बन रहे हैं बाधा..? क्यों अधिकारियो को नहीं करने दे रहे है कार्यवाहियां..? क्यों है जिले के व राजस्थान सरकार के अधिकारी मौन….?