हनुमानगढ़। अनाज मंडी मजदूर यूनियन (सीटू) जिला कमेटी ने गेहूं की सरकारी खरीद भारतीय खाद्य निगम के माध्यम से करवाने की मांग की है। इस संबंध में यूनियन प्रतिनिधियों ने गुरुवार को जिला कलेक्टर कानाराम को ज्ञापन सौंपा।
रघुवीर वर्मा ने जिला कलेक्टर को अवगत करवाया कि गोलूवाला, संगरिया, तलवाड़ा झील में पिछली बार गेहूं की सरकारी खरीद प्राइवेट एजेंसियों से करवाई गई। इसके चलते किसानों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। क्योंकि प्राइवेट एजेंसियों के पास सुचारु काम चलाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है।
ट्रांसपोर्ट की उचित व्यवस्था न होने के कारण किसानों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ा। किसानों को भुगतान भी सही समय पर नहीं हुआ। उठाव भी सही तरीके से नहीं होने के कारण किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इन सब परेशानियों को दूर करने के लिए इस बार गेहूं की खरीद प्राइवेट एजेंसियों के जरिए न करवाकर सरकारी खरीद भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के जरिए करवाई जाए ताकि किसान और व्यापारी को परेशानी न हो। इस मौके पर मुकदर अली, तरसेम, वारस अली, अनवर खां, मंगतजीत, सुल्तान खां आदि मौजूद रहे।