प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ मातृभूमि धर्म और सनातन संस्कृति की रक्षा हेतु सर्वोच्च बलिदान देने वाले गुरु गोविंद सिंह महाराज के साहिबजादो के बलिदान दिवस ‘वीर बाल दिवस ‘ पर भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विशेष कार्यक्रम में उदयपुर सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने चारों वीर साहिबजादो को श्रद्धा पूर्वक पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें कृतज्ञता पूर्वक नमन किया।
भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता गोपाल धाभाई ने बताया-अरनोद रोड पर स्थित जिला कार्यालय में आयोजित ‘वीर बाल दिवस ‘ कार्यक्रम में सांसद डॉ मन्नालाल रावत, जिले और नगर के पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं ने चारों साहिबजादो को श्रद्धापूर्वक पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी वीरता, देशभक्ति और धर्मनिष्ठा को नमन किया ।
‘वीर बाल दिवस’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने कहा कि 26 दिसंबर का वह दिन जब छोटी सी उम्र में गुरु गोविंद सिंह के साहबजादौ ने अपने प्राणों की आहुति दे दी थी , साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह की आयु कम थी लेकिन उनका हौसला आसमान से भी ऊंचा था। उन्होंने कहा कि चारों साहिब जादौ का पावन बलिदान युगों युगों तक राष्ट्र और धर्म की रक्षा हेतु हम सभी को प्रेरणा देता रहेगा।
उन्होंने कहा-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीर बाल दिवस’ के माध्यम से साहब जादो की अमर गाथा को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्रदान करने ऐतिहासिक कदम उठाया है जो आने वाली पीढियां को प्रेरणा देता रहेगा। उनके शौर्य , वीरता समर्पण और बलिदान को आज नमन करने का दिन है। इनका बलिदान धर्म संस्कृति की रक्षा हेतु अद्भुत मिसाल है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व प्रदेश मंत्री कन्हैयालाल मीणा ने कहा-गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादो ने अपने प्राणों का त्याग करना स्वीकार किया लेकिन धर्म और स्वाभिमान से कभी समझौता नहीं किया, यह दिवस आने वाली पीढ़ी को इन चार साहिबजादो के जीवन से शिक्षा लेने के लिए प्रेरित करेगा। मोदी सरकार वीर बाल दिवस के माध्यम से इन साहिबजादो की वीरगति को जन-जन तक पहुंचा रही है।