अजमेर। बेरोजगार कला शिक्षक अभ्यर्थी संगठन जिला शाखा अजमेर की ओर से कक्षा 1 से कक्षा 10 तक अनिवार्य कला शिक्षा में शिक्षक भर्ती समेत विभिन्न मांगो को लेकर मुख्यमंत्री को कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। कार्यकर्ताओ ने बताया कि राजस्थान के राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 10 तक अनिवार्य कला शिक्षा (चित्रकला व संगीत) विषय के बिना शिक्षण, पुस्तक, बिना सैद्धांतिक व प्रायोगिक उत्तर पुस्तिकाओं और बिना कला शिक्षकों क फर्जी मूल्यांकन किए जाने पर तत्काल रोक लगाई जाए। इसके साथ ही कला शिक्षकों की नियमित भर्ती प्रक्रिया निकलवाने, राजकीय विद्यालयों में कक्षा 6.7.8 में अनिवार्य कला शिक्षा की एनसीईआरटी पुस्तकों को लागू कर नि शुल्क वितरण करने समेत विभिन्न मांग की।
कार्यकर्ताओ ने कहा कि यदि सरकार उनकी मांगो को नही मानती है तो आने वाले समय मे कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करेगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी।