सवाई माधोपुर। रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के पास बालापुरा गांव में खेत की रखवाली करते समय एक किसान पर भालू ने हमला कर दिया। जिससे किसान गंभीर घायल हो गया। हमले के दौरान किसान के चिल्लाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और भालू को भगाया। जिसके बाद किसान बंशीलाल पुत्र मथुरा लाल निवासी बालापुरा को सवाई माधोपुर जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसका उपचार जारी है।
घायल बंशीलाल ने बताया कि वह अपने खेत पर रखवाली कर रहा था। दोपहर करीब 12 बजे खेत में फसल को देख रहा था। इसी दौरान अचानक से फसल के बीच में से निकलकर भालू सामने आ गया। भालू ने उस पर हमला कर दिया। उसने भालू से बचने के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन सभी प्रयास विफल रहे तो वह चिल्लाया। चिल्लाने की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे ग्रामीण वहां पहुंचे और शोर मचा कर भालू को भगाया। जिसके बाद घायल बंशी लाल को जिला अस्पताल लाया गया। उसका उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार भालू ने किसान बंसीलाल के कंधे पर नाखून और मुंह से लगातार कई बार हमले किए जिससे वह गंभीर घायल हो गया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी रणथम्भौर से सटे कई गांवों में भालू के हमले हो चुके हैं।