उदयपुर। शहर में बीती देर रात एक होटल में हुए घटनाक्रम ने सबको चौंका दिया। जब एक व्यक्ति दौड़ते हुए अचानक सब सिटी सेंटर स्थित होटल प्रज्ञा में घुसा और वहां के बाथरूम में जाकर खुद को बंद कर दिया। होटल स्टाफ को जब इसका पता लगा तो उन्होंने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की। लेकिन अंदर बंद व्यक्ति ने दरवाजा नहीं खोला। बंद दरवाजे से वह होटल स्टाफ को चिल्लाते हुए बोल रहा था कि मैं बाहर नहीं आऊंगा, तुम सब मुझे मार डालोगे।
होटल स्टाफ ने मामला संदिग्ध लगने की आशंका के चलते हिरण मगरी थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी पहले दरवाजा खुलवाने की कोशिश की। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद मजबूरन पुलिस को दरवाजा तोड़ना पड़ा। जिसके बाद उस व्यक्ति को बाहर निकाला गया। फिर उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
चित्तौड़गढ़ की भूपालसागर पंचायत के सदस्य है मुकेश गाडरी
पुलिस के अनुसार होटल के कमरे में अचानक खुद को बंद करने वाला व्यक्ति चित्तौड़गढ़ जिले के भूपालसागर पंचायत समिति का सदस्य मुकेश गाडरी है। जिसकी मानसिक स्थिति सही नहीं है। परिजनों ने भी इस संंबंध में जानकारी दी है। घटना करीब रात 11 बजे की है।
जब मुकेश गाडरी अचानक होटल प्रज्ञा में घुसे। फिर एक कमरे में जाकर बैड पर पड़े गद्दे को उठाया और उसे लेकर बाथरूम में घुस गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचायत समिति सदस्य को बाहर निकाला। फिर उनके परिजनों को फोन करके सुपुर्द किया। मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते फिलहाल मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।