Explore

Search

December 27, 2024 9:25 am


लेटेस्ट न्यूज़

विद्या कॉलेज का वार्षिकोत्सव उड़ान 2024 एवं विद्या रामचंद्र प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

विद्या प्रोफेशनल एंड टेक्निकल कॉलेज में वार्षिक उत्सव उड़ान 2024-25 एवं विद्या रामचंद्र प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न हुआ। विद्या कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजकुमार चतुर्वेदी, विशिष्ट अतिथि पालडी सरपंच गोपाल जाट एवं एडवोकेट कैलाश जाट रहे। कार्यक्रम के कार्यक्रम के प्रथम सत्र में अध्यक्ष डॉ चतुर्वेदी ने विद्यार्थियों को बताया कि यह सदी भारत और उसके वासियों की है विद्यार्थी निरंतर अध्ययन करते हुए भारत को नवीन ऊंचाइयों तक ले जाएं। कॉलेज निदेशक इंजी गीता चौधरी ने महाविद्यालय की विकास यात्रा एवं वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में विद्या प्रोफेशनल एंड टेक्निकल कॉलेज द्वारा प्रकाशित वार्षिक पत्रिका सृजन का विमोचन किया गया। विद्या रामचंद्र सम्मान समारोह के तहत विभिन्न प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया जिसमें विद्या रामचंद्र सर्वश्रेष्ठ शिक्षक का पुरस्कार सहायक आचार्य शुभम ओझा एवं व्याख्याता मुकेश छिपा को दिया गया इसी के साथ खेल, साहित्य एवं सांस्कृतिक सहित शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। मिस्टर विद्या कॉलेज रवि सुथार और रनर अप अनिरुद्ध सिंह, मिस विद्या कॉलेज छाया जोशी रनर अप श्रुति रही। कॉलेज प्राचार्य डॉ जसवंत सिंह ने सभी आगंतुकों का एवं अतिथियों का धन्यवाद स्थापित करते हुए महाविद्यालय की उपलब्धियां के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी व्याख्याता श्रुति उपाध्याय ने किया।

Author: AKSHAY OJHA

namasterajsthan

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर