करौली। करौली-गंगापुर मार्ग स्थित सलेमपुर गांव के पास निजी बस और कार की टक्कर में पांच लोगों की मौत के बाद 4 मृतकों का पोस्टमॉर्टम 42 घंटे बाद हो सका है। मृतक की पूर्व पत्नी और बेटी, वर्तमान पत्नी के भाई और बहन के पहुंचने के बाद पोस्टमॉर्टम कराया गया।
यहां गौरतलब है कि गंगापुर मार्ग स्थित सलेमपुर गांव के पास मंगलवार शाम एक निजी बस और कार में भिड़ंत हो गई थी। दुर्घटना में कार सवार नयन देशमुख उनकी पत्नी जयश्री अनीता, बेटी मनस्वी और पुत्र खुश देशमुख और नयन देशमुख की बहन प्रीति भट्ट का मौत हो गई थी। मृतक प्रीति भट्ट का बुधवार शाम पोस्टमॉर्टम के बाद शव उसके पति और पुत्र के सुपुर्द कर दिया था, लेकिन अन्य के परिजनों के नहीं पहुंचने के कारण पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका था।
यहां गौरतलब है कि नयन देशमुख की दो शादियों की बात सामने आई है। पहली पत्नी करुणा देशमुख और पुत्री नैना देशमुख है, जबकि दूसरी पत्नी जयश्री देशमुख है। दुर्घटना में दूसरी पत्नी जयश्री अनीता देशमुख सहित पूरा परिवार खत्म हो गया। अब पहली पत्नी बताते हुए करुणा देशमुख अपनी पुत्री के साथ करौली हॉस्पिटल पहुंची है। हालांकि दूसरी पत्नी जयश्री अनीता देशमुख के भाई और नयन देशमुख की छोटी बहन भी अस्पताल पहुंचे हैं।