भीलवाड़ा (महेन्द्र नागौरी)
जिला भीलवाडा के विभिन्न पुलिस थानों पर शान्ति भंग करने के आरोप में पुलिस ने 12लोगो को गिरफ्तार किया ।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना भीमगंज ने पुष्पेन्द्रसिंह(40 )पुत्र भगवतसिंह राणावत राजपूत निवासी अगरपुरा थाना सदर जिला भीलवाडा हाल सैक्टर नं. 09 तिलकनगर थाना भीमगंज भीलवाडा जिला भीलवाडा को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना प्रतापनगर ने भवानी सिंह(32) पिता इन्द्रसिंह राव निवासी लाछुडा थाना आसीन्द हाल किरायेदार चारभुजा मंदिर बिलिया थाना प्रतापनगर जिला भीलवाडा,राधेश्याम उर्फ राजू(36) पिता अर्जुन जोशी निवासी केन्द्रीय विद्यालय के पिछे सुवाणा रोड मारूतीनगर थाना सुभाषनगर जिला भीलवाडा को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना सुभाषनगर ने मोहित पिता संजय पहाडिया निवासी सांगानेरीगेट थाना सुभाषनगर भीलवाडा ने रोशन (21)पुत्र जगनाथ बलाई निवासी सोपुरा थाना बडलियास जिला भीलवाड़ा हाल चंचल टेन्ट हाउस शिवनगर थाना सुभाषनगर भीलवाडा,जमनालाल (34)पुत्र भैरूलाल बलाई निवासी सोपुरा थाना बडलियास जिला भीलवाड़ा हाल चंचल टेन्ट हाउस शिवनगर थाना सुभाषनगर भीलवाडा, कालू (19)पुत्र अंबालाल बलाई निवासी पोड्रास थाना सदर जिला भीलवाड़ा हाल चंचल टेन्ट हाउस शिवनगर थाना सुभाषनगर भीलवाड़ा, सुरेश( 20 )पुत्र शंकर निवासी फतेहगढ़ थाना कोटडी जिला शाहपुरा हाल चंचल टेन्ट हाउस शिवनगर थाना सुभाषनगर भीलवाडा, सुरेश (20)पुत्र सुखलाल निवासी सोपुरा थाना बडलियास भीलवाड़ा हाल चंचल टेन्ट हाउस शिवनगर थाना सुभाषनगर भीलवाडा को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना हमीरगढ़ ने राधेश्याम( 21 )पिता सम्पतलाल गुर्जर निवासी गुवारडी थाना मगरॉप जिला भीलवाडा को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना माण्डलगढ ने दिलखुश (19) पिता गोपाल लाल बलाई निवासी अमरपुरा पुलिस थाना काछोला, मुकेश कुमार(20)पिता प्रभुलाल माली निवासी रामपुरिया थाना काछोला, रगंलाल18 पिता भवरलाल भील निवासी किसना का झोपडा थाना माण्डलगढ़, धर्मराज (19 )पिता भवाना भील निवासी किशना का झोपडा थाना माण्डलगढ,मनीष 19पिता देवीलाल जाट निवासी मानुपरा थाना माण्डलगढ,सुरेश(27 )पिता शंकरलाल मीणा निवासी बडोडिया पुलिस थाना काछोला को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना बिजौलिया ने सुरेश कुमार(40 )पिता भगुता मीणानिवासी छोटी बिजौलिया,रामलाल (44) पिता भैरुलाल राव निवासी आरोली,महेन्द्र (45 )पिता मसरु रावत निवासी आरोली,गुलशेर (55)पिता शुकूर मोहम्मद निवासी आरोली थाना बिजौलिया ,कालू(19) पिता रायमल भील निवासी बेरीसाल थाना बिजौलिया
,वहीद हुसैन उर्फ बाबू (25) पिता सलीम खां मुसलमान निवासी आरोली थाना बिजौलिया,अनवर हुसैन(18) पिता सलीम खां निवासी आरोली थाना बिजौलिया जिला भीलवाडा को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना शम्भूगढ ने नारायणलाल पिता बालू गुर्जर निवासी बख्तावरपुरा पुलिस थाना शम्भूगढ जिला भीलवाडा ,कन्हैयालाल (25 )पिता नारायणलाल सैन निवासी जयनगर पुलिस थाना शम्भूगढ जिला भीलवाडा को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना करेडा ने गणेश (19)पिता बालुराम गुर्जर निवासी रेह पुलिस थाना करेडा जिला भीलवाडा को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना आसिंद दिनेश (20)पिता श्रवण बलाई निवासी कानिया कि झोपडिया थाना आसीन्द जिला भीलवाडा को गिरफतार किया गया।
भीलवाडा जिले के विभिन्न पुलिस थानों पर दर्ज प्रकरणों मे वांछित 4 जने गिरफ्तार :-
पुलिस थाना प्रतापनगर विनोद कुमार(18) पुत्र प्रहलाद खटीक निवासी नौगांवा पुलिस थाना पुर जिला भीलवाडा, सुरेश पिता नानूराम खटीक निवासी जवासिया थाना हमीरगढ़ को प्रकरण में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना माण्डल ने लतीफ शाह (35 )पिता बाबु शाह मेवाती मुसलमान निवासी बिगोद थाना बिगोद जिला भीलवाडा, नारू शाह (32) पिता रज्जाक शाह मेवाती मुसलमान निवासी निकुम्भ थाना निकुम्भ जिला चित्तोडगढ़ हाल बुंगला पुलिस थाना बुंगला जिला चितौडगढ को प्रकरण में गिरफ्तार किया गया।
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan