भीलवाड़ा। जिले में पैदल रोड क्रॉस करते एक ड्राइवर को तेज रफ्तार बाइक ने चपेट में ले लिया। घायल हालत में ड्राइवर को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां बुधवार रात उसकी मौत हो गई। मामला जिले के पुर थाना इलाके के समोड़ी चौराहे का है।
पुर थाना इंचार्ज जय सुल्तान ने बताया- डंपर ड्राइवर नारायण मीणा (24) पुत्र कैलाश मीणा 12 दिसंबर की सुबह 7 बजे समोड़ी चौराहे पर सड़क किनारे डंपर खड़ा कर एक होटल पर चाय नाश्ता करने जा रहा था। रोड क्रॉस करते वक्त एक बाइक सवार ने तेज रफ्तार में उसे टक्कर मार दी।
गंभीर हालत में उसे भीलवाड़ा के महात्मा गांधी हॉस्पिटल ले जाया गया। इसके बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। ड्राइवर के परिजन उसे प्राइवेट हॉस्पिटल ले गये। जहां इलाज के दौरान बुधवार रात उसने दम तोड़ दिया। नारायण चित्तौड़गढ़ के पारसोली थाना इलाके के मखनगंज इलाके का रहने वाला था।
परिजन गुरुवार को बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए महात्मा गांधी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। पुलिस ने परिजन की रिपोर्ट के आधार पर बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।