Explore

Search

January 19, 2025 2:11 am


लेटेस्ट न्यूज़

जयसमंद में कांग्रेस प्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए : कांग्रेस के 10 में से 6 सदस्यों ने जिला परिषद सीईओ को सौंपा पत्र

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

उदयपुर। सलूंबर जिले के जयसमंद पंचायत समिति के प्रधान गंगाराम मीणा के खिलाफ कांग्रेस के पंचायत समिति सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए है। इस आशय का पत्र जिला परिषद उदयपुर के सीईओ को सौंपा है। जयसमंद पंचायत समिति के कांग्रेस के 10 में से 6 सदस्यों ने प्रधान के खिलाफ जिला परिषद उदयपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमेंद्र नागर को अविश्वास प्रस्ताव दिया है।

उल्लेखनीय है कि 15 सदस्यीय पंचायत समिति में 10 सदस्य कांग्रेस, 4 सदस्य भाजपा एवं 1 सदस्य निर्दलीय के रूप में कांग्रेस की रेशमा मीणा है। कांग्रेस के इन सदस्यों ने प्रधान के खिलाफ क्षेत्र में विकास के कार्य नहीं करवाने का आरोप लगाया और पत्र सौंपने के बाद सभी आठों सदस्य यहां से दूर चले गए है।

जयसमंद पंचायत समिति बनने के बाद पहली बार कांग्रेस की तरफ से गंगाराम मीणा को प्रधान की कुर्सी पर बैठने का अवसर मिला था। अविश्वास प्रस्ताव आने के बाद कांग्रेस पार्टी में खलबली मच गई है। सलूंबर विधानसभा में उप चुनाव में रेशमा मीणा को टिकट देने से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रघुवीर सिंह मीणा ने नाराजगी जताई थी। दूसरी तरफ कांग्रेस प्रधान रेशमा मीणा के नजदीक है। वैसे इस बारे में रघुवीर सिंह मीणा ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर इतना ही कहा कि उनको कुछ जानकारी नहीं है।

अब आगे क्या होगा

जिला परिषद प्राप्त पत्र के आधार पर प्रस्ताव को लेकर नियमानुसार प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगी। इसमें पंचायत समिति कोरम की बैठक बुलाई जाएगी और उसमें अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी और मतदान होगी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर