Explore

Search

August 31, 2025 1:38 pm


लेटेस्ट न्यूज़

राजस्थान के कुशाग्र ने रचा इतिहास : 67वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में 5 मेडल जीत बनाया नया नेशनल रिकॉर्ड

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर। 67वीं नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में राजस्थान के शूटर्स ने शानदार प्रदर्शन किया है। जयपुर के मानसरोवर में रहने वाले 17 साल के निशानेबाज कुशाग्र सिंह राजावत ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से इतिहास रच दिया है। भोपाल में आयोजित नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में कुशाग्र ने सिंगल इवेंट्स में कुल 5 मेडल जीते हैं। इनमें 2 गोल्ड और 3 सिल्वर मेडल शामिल हैं। इसके साथ ही उन्होंने तीन नए नेशनल रिकॉर्ड भी बनाए हैं, जिसमें से एक सीनियर कैटेगरी का रिकॉर्ड भी शामिल है।

कुशाग्र सिंह राजावत ने 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन इवेंट में गोल्ड मेडल जीतते हुए नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया। इस इवेंट में उन्होंने सीनियर श्रेणी में भी राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इसके साथ ही 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट में उन्होंने दूसरा गोल्ड मेडल जीतकर अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया।

कुशाग्र ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और कोच को दिया है। वहीं, उनके शानदार प्रदर्शन पर उनके कोच ने खुशी जाहिर कर कहा कि यह कुशाग्र की मेहनत और समर्पण से ही संभव हो पाया है। कुशाग्र की इस उपलब्धि ने न केवल उन्हें भारतीय निशानेबाजी का उभरता सितारा बना दिया है। बल्कि, अब वह युवा निशानेबाजों के लिए प्रेरणा भी बन चुके हैं। उनकी यह उपलब्धि भारतीय खेल इतिहास में लंबे समय तक याद रखी जाएगी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर