Explore

Search

August 3, 2025 4:19 am


सर्व धर्म मैत्री संघ ने किया प्रदर्शन : कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन, सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की मांग

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

अजमेर। सर्व धर्म मैत्री संघ की ओर से शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन देकर अजमेर दरगाह विवाद मामले में राष्ट्रपति से अजमेर के सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखना की मांग की है।

सर्व धर्म मैत्री संघ के अध्यक्ष प्रकाश जैन ने बताया विगत कई दिनों से अलग-अलग धार्मिक संस्थाओं को लेकर समाज में वैमनस्य का भाव बढ़ता जा रहा है। अजमेर जिला सर्वधर्म सौहार्द की नगरी है। यहां की जन आस्था में जितना महत्व तीर्थराज पुष्कर और ब्रह्मा जी की नगरी का है, उतना ही महत्व ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह का भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है।

जैन ने कहा कि लेकिन सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया पर बार-बार इस बाबत समाचार लगातार प्रचारित और प्रसारित हो रही है जो न केवल दरगाह के प्रति श्रद्धालुओं की श्रद्धा को ठेस पहुंचा रहे हैं। साथ ही अजमेर शहर की शांतिपूर्ण सर्वधर्म मैत्री पूर्ण अस्मिता पर भी प्रश्न चिन्ह उठा रहे हैं।

राष्ट्रपति से यही मांग है कि कानूनी एवं राष्ट्रीय स्तर पर जो भी निर्णय दरगाह के संदर्भ में लिया जाए वह अजमेर शहर और राजस्थान के शांतिपूर्ण समरसता के प्रति ठेस पहुंचाने वाला नहीं होना चाहिए। जिससे कि अजमेर का सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर