Explore

Search

March 14, 2025 5:58 pm


मारपीट करते हुए जमीन पर दबंगों ने किया कब्ज़ा : पुलिस ने नहीं दर्ज की FIR, SHO बोले- जमीन से कब्ज़ा हटवाने के लिए दे दूंगा फ़ोर्स

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भरतपुर। डीग जिले के पहाड़ी थाना इलाके में कुछ दबंगों ने एक व्यक्ति की जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया। पीड़ित व्यक्ति ने जब पुलिस में इसकी शिकायत की तो, पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया। जिसके बाद अब पीड़ित ने गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम और भरतपुर सांसद संजना जाटव से पहाड़ी SHO बनी सिंह की शिकायत की है।

विक्रम सिंह निवासी पहाड़ी कस्बा ने ग्रह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम और भरतपुर सांसद से शिकायत करते हुए बताया है कि पहाड़ी कस्बे में मेरी खातेदारी की जमीन है। जमीन पर विक्रम ने कृषि मशीनों को रखने, पशुओं को रखने और परिवार के रहने के लिए पक्का निर्माण करवाया था। 8 दिसंबर 2024 को कस्बे के वचन सिंह, लोकेश, राकेश, माया, अंजली मेरी जमीन पर कब्जा कर लिया। जमीन के चारों तरफ करवाई गई बाउंड्री को तोड़ दिया गया।

विक्रम ने बताया कि इन सभी लोगों ने ताकत के दम पर मेरी जमीन पर कब्जा कर लिया। जब विक्रम और उसके परिवार ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो, दबंगों ने विक्रम और उसके परिवार की महिलाओं को बुरी तरह पीटा। साथ ही पूरे परिवार को जाति सूचक जैसे शब्दों से अपमानित किया। 8 दिसंबर को ही विक्रम ने दबंगों के खिलाफ थाने पर शिकायत दी लेकिन पहाड़ी पुलिस ने न तो कोई कार्रवाई की और न ही विक्रम की FIR दर्ज की। इसी कारण दबंगों के हौंसले बुलंद हैं। वह आये दिन विक्रम के परिवार को धमकियां दी रहे हैं।

पहाड़ी SHO से इस मामले को लेकर बात की तो उन्होंने कहा कि SDM और तहसीलदार पहाड़ी बैठते हैं। वह वहां जाए कब्जा हटवाने ये लिए में फोर्स दे दूंगा। उसके बाद SHO ने यह कहते हुए फोन रख दिया कि वह कोर्ट में हैं।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर