Explore

Search

August 8, 2025 7:49 am


मर्डर करने के इरादे से नाबालिग का किडनैप : मोबाइल लोकेशन से भालेरी पुलिस ने दो घंटे में 3 आरोपियों को पकड़ा, नाबालिग को छुड़ाया

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

चूरू। मर्डर करने के इरादे से साढ़े 17 वर्षीय नाबालिग का चार बदमाशों ने घर के आगे से अपहरण कर लिया। वारदात को अंजाम देते इससे पहले ही भालेरी पुलिस ने मात्र दो घंटे में तीन बदमाशों को पकड़कर लग्जरी गाड़ी जब्त कर ली। अंधेरे का फायदा उठाकर एक बदमाश मौके से फरार हो गया। नाबालिग का अपहरण एक मामले में रंजिश बताई जा रही है।

भालेरी थानाधिकारी जगदीश सिंह ने बताया कि गुरुवार रात करीब आठ बजे सूचना मिली कि गांव कानड़वास में घर के आगे से साढ़े 17 वर्षीय नाबालिग लड़के का फॉर्च्यूनर में आए चार बदमाश अपहरण कर ले गए। अपहरण करने का मुख्य कारण नाबालिग का मर्डर करना ही था। थानाधिकारी ने बताया कि नाबालिग का ननिहाल मालकसर गांव में है, जहां हत्या के मामले में नाबालिग को डिटेन किया गया था। बाद में नाबालिग को जमानत मिल गई। जिस पर नाबालिग अपने गांव कानड़वास आ गया था। गुरुवार को नाबालिग के पास अपहरण करने वाले लोगों के कॉल आए थे, जो उससे मिलकर कोई बात करना चाह रहे थे।

देर शाम फॉर्च्यूनर गाड़ी में आए चार बदमाशों ने घर के आगे खड़े नाबालिग को गाड़ी में डालकर ले गए। भालेरी थाने में वारदात की सूचना मिलते ही थानाधिकारी जगदीश सिंह ने पूरे जिले में कड़ी नाकाबंदी करवाई। वहीं, अपहरण की सूचना भानीपुरा पुलिस को देकर हर रास्ते पर नाकाबंदी कर मुस्तैद रहने की बात कही। इससे पहले बदमाशों ने रास्ते में शराब ठेके से शराब लेकर शराब पी है। इसके बाद रास्ते में कहीं ले जाकर नाबालिग का मर्डर करने की योजना बना रखी थी। मगर इससे पहले पुलिस ने नाबालिग के मोबाइल की लोकेशन के आधार पर भानीपुरा के पास पकड़ लिया गया।

मगर अंधेरे का फायदा उठाकर एक आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मालकसर भानीपुरा निवासी रणवीर जाट (26), रंगाईसर सरदारशहर निवासी कैलाश कुमार जाट (25) और मालकसर निवासी कालू उर्फ चेतनराम जाट (24) को गिरफ्तार कर लिया। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। पुलिस गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाशों से पूछताछ कर रही है।

कार्रवाई करने वाली टीम में भालेरी थानाधिकारी जगदीश सिंह, भानीपुरा थानाधिकारी रायसिंह, भालेरी थाने के हेड कॉन्स्टेबल बलवंत सिंह, कृष्ण कुमार, धर्मपाल, भींवाराम, भवानी सिंह, श्रवण कुमार व साइबर सेल के हेड कॉन्स्टेबल भागीरथ राम भी शामिल थे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर