भीलवाड़ा। एसीबी भीलवाड़ा की फर्स्ट इकाई ने रैंडम चेकिंग की कार्रवाई करते हुए क्षेत्रीय वन अधिकारी ( रेंजर ) को 1 लाख 90 हजार की राशि सहित सरकारी वाहन बोलोरो कैंपर के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
एसीबी के महानिदेशक डॉ रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी भीलवाड़ा की फर्स्ट इकाई को एक इनपुट मिला था जिसमें रेंजर पुष्पेंद्र सिंह द्वारा खनन माफिया से मिली भगत कर वन विभाग की भूमि पर अवैध खनन का संरक्षण देकर दलालों के जरिये बड़ी धनराशि रिश्वत के रूप में भीलवाड़ा लेकर जा रहा है।
इस पर डिप्टी एसपी एसीबी भीलवाड़ा पारसमल के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया और आज टीम ने आकस्मिक चेकिंग की कार्रवाई करते हुए आरोपी पुष्पेंद्र सिंह को कोटडी चौराहा से उसकी सरकारी बोलोरो कैंपर में 1 लाख 90 हजार रिश्वत की राशि भीलवाड़ा लाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
इस राशि के बारे में जब इससे पूछताछ की गई तो ये कोई जवाब नहीं दे दे पाया। टीम ने इस राशि को अपने कब्जे में लिया, फिलहाल सदर थाने में कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है।