Explore

Search

December 28, 2024 11:40 am


लेटेस्ट न्यूज़

जिले में 28 सेंटर पर होगी सीनियर टीचर प्रतियोगी परीक्षा : दो पारियों में होगी एग्जाम, 18 हजार 192 परीक्षार्थी लेंगे भाग

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

झालावाड़। राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 28 से 31 दिसंबर तक सीनियर टीचर प्रतियोगी परीक्षा (संस्कृत शिक्षा विभाग) का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा सुबह 9.30 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक दो पारियों में होगी। जिले में 12 सरकारी और 16 निजी केन्द्रों पर 18 हजार 192 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे

इसकी तैयारियों को लेकर एडीएम सत्यनारायण आमेटा की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में एडीएम सत्यनारायण आमेटा ने कहा कि सभी केन्द्राधीक्षक, संबंधित कार्मिक, वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा को पूर्ण सतर्कता एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। परीक्षा आयोजन के संबंध में जारी सभी दिशा-निर्देशों एवं नियमों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा का आयोजन करवाएं।

उन्होंने केन्द्राधीक्षकों से कहा कि परीक्षा के एक दिन पूर्व परीक्षा केन्द्र का व्यापक निरीक्षण करें। साथ ही उन्होंने परीक्षा के लिए कक्ष भू-तल पर ही बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान परीक्षा आयोजन से संबंधित जानकारी देते हुए डॉ. हेमन्त शर्मा ने बताया कि यह परीक्षा में 28 से 31 दिसंबर तक सवेरे 9.30 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से सायं 5 बजे तक दो पारियों में संचालित की जाएगी।

सरकारी और निजी केंद्र पर होगी परीक्षा

उन्होंने बताया कि जिले में 12 सरकारी और 16 निजी केन्द्रों पर 18 हजार 192 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे। परीक्षा के सफल संचालन के लिए एडीएम को समन्वयक बनाया है। साथ ही 10 उपसमन्वयक, 5 सतर्कता दल, 28 केन्द्राधीक्षक, 44 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। पुलिस व्यवस्था के लिए एडिशनल एसपी को पुलिस नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। वहीं, सभी परीक्षा केन्द्रों एवं कोष कार्यालय में वीडियोग्राफी कराई जाएगी।

एक घंटा पहले होगा गेट बंद

परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार परीक्षा प्रारम्भ होने के एक घंटा पहले बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा के बाद परीक्षार्थी अपने साथ प्रश्न-पत्र और ओएमआर की कार्बन कॉपी ले जा सकेंगे। परीक्षार्थी को जिस प्रश्न का उत्तर नहीं आता है उस केस में परीक्षार्थी को पांचवां विकल्प भरना अनिवार्य होगा इस दौरान सभी केन्द्राधीक्षकों एवं संबंधित कार्मिकों को परीक्षा से संबंधित विशेष परिस्थितियों में भरे जाने वाले प्रपत्रों की जानकारी दी।

परीक्षार्थी गर्म कपड़े व जूते पहनकर दे सकेंगे परीक्षा

एडीएम ने बताया कि प्रदेश में जारी शीतलहर और ठंड को देखते हुए राजस्थान लोक सेवा आयोग ने परीक्षार्थियों को राहत प्रदान की है। इस परीक्षा में परीक्षार्थी गर्म कपड़े व जूते पहनकर परीक्षा दे सकेंगे। सुबह के समय की पारी में परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों पर 2 घण्टे पूर्व आना होगा। अधिक ठण्ड की वजह से परीक्षार्थियों को होने वाली परेशानी को देखते हुए आयोग ने यह निर्णय लिया है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर