टोंक। निवाई कृषि उपज मंडी सचिव की हटधर्मिता, मंडी में अवस्था, भ्रष्टाचार को लेकर मंडी में धरने पर बैठे किसान महापंचायत युवा प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर जाट से शुक्रवार को संयुक्त निदेशक कृषि विपणन अजमेर करण सिंह मिले। उन्होंने धरना स्थल पर पहुंचकर किसानों से ज्ञापन भी लिया। साथ ही मंडी परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान किसान नेता रामेश्वर चौधरी समेत किसानों ने निवाई मंडी सचिव की शिकायत करते हुए बताया कि मंडी में किसानों से कृषि जिन्स की ज्यादा तुलाई की जा रही हैं। मंडी सचिव मनमर्जी से कार्य कर रहे हैं। भ्रष्टाचार हो रहा है।
किसान नेता चौधरी ने बताया कि मंडी में किसानों की कृषि जिन्स की ज्यादा तुलाई करने समेत अन्य आव्यवस्थाओं को लेकर गुरुवार को कृषि उपज मंडी समिति निवाई में मंडी सचिव कमल किशोर सोनी से मिलने गया था। लेकिन उन्होंने मिलने से इनकार कर दिया। इसके चलते मंडी परिसर में ही गुरुवार दोपहर को मंडी परिसर में ही धरने पर बैठ गया और इस पूरे मामले से जयपुर के विभागीय अधिकारियों से शिकायत की। उसके बाद शुक्रवार दोपहर को संयुक्त निदेशक कृषि विपणन अजमेर करण सिंह धरना स्थल पहुंचे और धरने पर बैठे किसान नेता रामेश्वर चौधरी समेत अन्य किसानों से बातचीत की। उनकी समस्या सुनी और आश्वस्त किया कि इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उसके बाद जॉइंट डायरेक्टर ने किसानों से ज्ञापन लिया तथा मंडी परिसर का भ्रमण कर सारी समस्याएं जानी।