कोटा। जिले की बेटी सलोनी मित्तल ने 20 साल की उम्र में इंस्टीट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की परीक्षा में ऑल इंडिया लेवल पर 40वीं रैंक हासिल कर कोटा में टॉप किया है। चार साल की उम्र में ही पिता का साया उठ गया था।उसके बावजूद भी उसने उसने अपनी मेहनत के बलबूते पहले ही प्रयास में ही सीए फाइनल के दोनों ग्रुप पास करके परिवार का नाम रोशन कर दिया है। सलोनी फिलहाल ग्रुप के साथ गुजरात घूमने गई है।
सलोनी ने बताया कि हमारे परिवार में कोई भी सीए नहीं था। अन्य रिश्तेदारी में सीए होने पर उनके परिवार वाले गर्व करते थे। मैने 10 वीं के बाद से ही सीए बनने की ठानी। कॉमर्स सब्जेक्ट लिया। साल 2020 में 12 वीं होने के बाद मुंबई से बीकॉम किया। इस दौरान सीए को कोचिंग शुरू कर दी। सलोनी ने बताया को वो रोज 14 घंटे स्टडी करती थी। इस दौरान दो या तीन ब्रेक लेती थी। एग्जाम टाइम तो 20 घंटे पढ़ाई की। पढ़ाई के दौरान समय मिलता तो परिजनों व रिश्तेदारों से फोन पर बात करती थी। सलोनी ने बताया कि शुरू से ही मम्मी भाई बहन सहित परिवार वालों ने सपोर्ट किया।