Explore

Search

December 28, 2024 11:52 am


लेटेस्ट न्यूज़

जिला कलेक्टर ने किया विशेष टीकाकरण अभियान पोस्टर का विमोचन : दुर्गम क्षेत्र में वैक्सीनेशन से वंचित बच्चों को टीके लगाने पर दिया जोर

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जालोर। जालोर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 31 दिसम्बर 2024 तक टीकाकरण का विशेष टीकाकरण अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान निर्धारित टीके से किसी कारणवश वंचित रहे बच्चों के लिए टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।

इसी उपलक्ष में जिला कलेक्टर डॉ प्रदीप के. गवांडे ने अभियान के पोस्टर का विमोचन किया। साथ की अभियान की प्रगति की समीक्षा कर दुर्गम क्षेत्र के टीकाकरण से वंचित रहे बच्चों को शत प्रतिशत टीकाकृत करने के निर्देश दिए।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमाशंकर भारती ने बताया कि विशेष टीकाकरण अभियान के तहत 31 दिसंबर 2024 तक संचालित किया जा रहा है। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील की है कि 2 साल तक की उम्र के अपने बच्चों को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र अथवा आंगनबाड़ी केन्द्र पर लेकर जाएं और छूटे हुए टीके अवश्य लगवाएं।

उन्होंने कहा कि बच्चे के स्वस्थ एवं सुरक्षित भविष्य के लिए सभी अभिभावक समझदारी दिखाएं और सम्पूर्ण टीकाकरण अवश्य करवाएं।

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजकुमार बाजिया ने बताया कि जिले में समय समय पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन कर बच्चों को टीकाकृत किया जा रहा है और किसी कारणवश टीका लगवाने से वंचित रह गये बच्चों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान संचालित कर उन्हें स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान की जाती है।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत प्रदेश में प्रत्येक गुरूवार को स्थानीय माइक्रो-प्लान के अनुसार निर्धारित दिन में राजकीय स्वास्थ्य केन्द्रों व आंगनबाड़ी केन्द्रों पर और जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज के सम्बद्ध राजकीय अस्पतालों में प्रतिदिन लाभार्थी बच्चों व गर्भवती महिलाओं के लिए फ्री टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाते हैं।

उन्होंने बताया कि बच्चों को जानलेवा 11 बीमारियों जैसे- पोलियो, निमोनिया, टीबी, टिटनेस, हेपेटाइटिस-बी, मेनिनजाइटिस, डिप्थीरिया, खसरा, रूबेला, काली खांसी और रोटा वायरस दस्त से बचाव के लिए टीके लगाकर प्रतिरक्षित किया जाता है।

उन्होंने बताया कि टीकाकरण की सम्पूर्ण जानकारी के लिए ऑनलाइन पोर्टल ‘यू-विन’ बनाया गया है, जिसमें अभिभावक स्वयं रजिस्ट्रेशन करके टीकाकरण संबंधी जानकारी पाने के साथ ही डिजीटल वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर डबल्यूएचओ प्रतिनिधि डॉ. पंकज सुथार, डॉ. अनीता चौहान, मौजूद रहें।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर