Explore

Search

December 28, 2024 12:26 pm


लेटेस्ट न्यूज़

बिजोलिया नगर पालिका के अतिक्रमण हटाओ अभियान से छोटे व्यापारियों के ऊपर छाया रोजगार का संकट, नगर पालिका के तुगलकी फरमान से छोटे व्यापारियों के छलके आंसू, व्यवसाय नहीं होने से सड़क पर आया व्यापारियों का परिवार

सीकर में 29 को होगी आर्थ्रोस्कॉपी री-लाइव सर्जरी वर्कशॉप : 100 से अधिक ऑर्थोपेडिक सर्जन करेंगे डेड बॉडी के घुटनों-लिगामेंट पर रिसर्च, एसके हॉस्पिटल में होगा आयोजन

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

सीकर शेखावाटी ऑर्थोपेडिक सोसायटी, सीकर की ओर से 6 वें शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजन 29 दिसंबर को एसके हॉस्पिटल (सीकर) के एनाटॉमी विभाग में किया जाएगा। कार्यक्रम में घुटना आर्थ्रोस्कॉपी कैडवेरिक और री-लाइव सर्जरी के माध्यम से प्रदेशभर से पहुंचे ऑर्थोपेडिक्स के डॉक्टर्स को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

शेखावाटी ऑर्थोपेडिक सोसायटी के सेक्रेटरी डॉ. महेंद्र बुडानिया व डॉ. यूसुफ अली देवड़ा ने प्रेस वार्ता में बताया- इस ऑर्थोपेडिक कार्यशाला में कई जिलों के डॉक्टर्स मिलकर मंत्रणा करेंगे। साथ ही डेड बॉडी पर घुटने के अंदर आर्थ्रोस्कोपिक सर्जरी यानी दूरबीन विधि से होने वाली सर्जरी के बारे में पूरे दिन प्रशिक्षण देंगे और लेंगे। प्रशिक्षण देने के लिए राजस्थान और बाहर के 100 से अधिक डॉक्टर्स शामिल होंगे। डॉक्टर्स की इस कार्यशाला का लाभ आमजन को प्रशिक्षण के बाद मिलेगा।

डॉ. बुडानिया ने बताया- शेखावाटी क्षेत्र शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी विशेष स्थान पूरे हिंदुस्तान में रखता है। इसलिए खिलाड़ियों को घुटने के लिगामेंट से सम्बंधित बीमारियां काफी अधिक होती है। खिलाड़ी घुटने में लिगामेंट की चोट के कारण से होने वाले दर्द को लंबे समय तक सहन करते हैं या इसके इलाज के लिए दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद जैसे बड़े शहरों में जातें हैं। जहां पर खर्च भी अधिक होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह कार्यशाला हर साल आयोजित होती है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर