सीकर। शेखावाटी ऑर्थोपेडिक सोसायटी, सीकर की ओर से 6 वें शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजन 29 दिसंबर को एसके हॉस्पिटल (सीकर) के एनाटॉमी विभाग में किया जाएगा। कार्यक्रम में घुटना आर्थ्रोस्कॉपी कैडवेरिक और री-लाइव सर्जरी के माध्यम से प्रदेशभर से पहुंचे ऑर्थोपेडिक्स के डॉक्टर्स को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
शेखावाटी ऑर्थोपेडिक सोसायटी के सेक्रेटरी डॉ. महेंद्र बुडानिया व डॉ. यूसुफ अली देवड़ा ने प्रेस वार्ता में बताया- इस ऑर्थोपेडिक कार्यशाला में कई जिलों के डॉक्टर्स मिलकर मंत्रणा करेंगे। साथ ही डेड बॉडी पर घुटने के अंदर आर्थ्रोस्कोपिक सर्जरी यानी दूरबीन विधि से होने वाली सर्जरी के बारे में पूरे दिन प्रशिक्षण देंगे और लेंगे। प्रशिक्षण देने के लिए राजस्थान और बाहर के 100 से अधिक डॉक्टर्स शामिल होंगे। डॉक्टर्स की इस कार्यशाला का लाभ आमजन को प्रशिक्षण के बाद मिलेगा।
डॉ. बुडानिया ने बताया- शेखावाटी क्षेत्र शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी विशेष स्थान पूरे हिंदुस्तान में रखता है। इसलिए खिलाड़ियों को घुटने के लिगामेंट से सम्बंधित बीमारियां काफी अधिक होती है। खिलाड़ी घुटने में लिगामेंट की चोट के कारण से होने वाले दर्द को लंबे समय तक सहन करते हैं या इसके इलाज के लिए दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद जैसे बड़े शहरों में जातें हैं। जहां पर खर्च भी अधिक होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह कार्यशाला हर साल आयोजित होती है।