कोटा। राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी में सन 1995 से 1999 में पास आउट स्टूडेंट्स अमेरिका, सिंगापुर, ब्रिटेन, कनाडा, स्विट्जरलैंड, दिल्ली, मुंबई, पुणे, बैंगलोर से कोटा आए। कोटा में तीन दिन के एल्युमनाई मीट रजत ओ संगम के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सभी स्टूडेंट कॉलेज पहुंचे वहां सभी ने अपनी पुरानी यादें ताजा कीद्ध कॉलेज की सड़के, कॉरिडोर, हॉस्टल क्लास रूम में पहुंच कर पुराने किस्से कहानियां याद किए।
नया कोटा देख चौंके
इंजीनियरिंग कॉलेज कोटा वर्तमान के ओ बैच की तीन दिवसीय एल्युमनाई मीट रजत-ओ-संगम शुक्रवार से शुरू हुई। देश और विदेश से आए स्टूडेंट्स पहले मेनाल रेजीडेंसी पहुंचे, जहां स्थानीय विद्यार्थियों और आयोजकों द्वारा स्वागत किया गया। इसके बाद सभी ने परिचय देते हुए अपनी वर्तमान स्थिति और परिवार के बारे में बताया। यहां से सभी ओ बैच के स्टूडेंट्स परिवार के साथ एकत्रित होकर अपने कॉलेज पहुंचे। कॉलेज का बदला हुआ रूप देकर कई स्टूडेंट्स हतप्रभ रह गए। यही नहीं कई स्टूडेंट्स तो 10 से 15 साल बाद कोटा आए तो बदला हुआ कोटा देखकर चौंक गए।
टीचर्स ने भी यादें ताजा की
आयोजन से जुड़े विष्णु गोयल एवं राकेश मेवाड़ा ने बताया कि 1995 में इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश और 1999 में पासआउट ओ बैच की ओर से यह एल्युमनाई मीट हो रही है। यह आयोजन पूर्व में प्रवेश वर्ष के आधार पर वर्ष 2020 में होना था लेकिन कोविड के चलते स्थगित होने के बाद अब पासआउट वर्ष के आधार पर आयोजन किया जा रहा है। इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचकर सभी स्टूडेंट्स ने यादें ताजा की। अपने परिवार और बच्चों को बताया कि यहां हम पढ़े थे। कॉलेज की सड़कें, कॉरिडोर, हॉस्टल और क्लासरूम में गए, वहां बैठे और खूब बातें की। क्लासरूम और हॉस्टल्स में जाते ही पुराने किस्से कहानियां याद आ गई।
इसके बाद गुरूजनों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम से पहले पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह और बैच के अन्य विद्यार्थी व कॉलेज के शिक्षक जिनका निधन हो चुका है, उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और दो मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद सम्मान समारोह में राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.एस के सिंह, और डीन ऑफ फैकल्टी डॉ.दिनेश बिरला सहित अन्य शिक्षक शामिल हुए, जिनका बैच की तरफ से सम्मान किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने भी किस्से सुनाए।
कुलपति ने भी शेयर किए किस्से
कुलपति प्रो. सिंह ने कहा कि किसी भी संस्थान की ताकत, पूंजी और समृद्धता उसके विद्यार्थी होते हैं। आज यहां आप सभी लोगों के बीच आकर लग रहा है कि यह संस्थान बहुत धनी है और इसके विद्यार्थी देश ही नहीं विदेश तक संस्था का नाम ऊंचा कर रहे हैं। आयोजन से जुड़े विष्णु गोयल ने बताया कि आज चंबल रिवर फ्रंट की विजिट होगी, इसके बाद एल्युमनाई मीट के बच्चों की प्रस्तुतियां भी होंगी। रात को मेनाल रेजीडेंसी होटल में बॉलीवुड नाइट होगी। 29 दिसम्बर को सिटी पार्क का भ्रमण करते हुए। समुन्नत ऑडिटोरियम में विदाई और अनुभव साझा करने के साथ-साथ हमेशा साथ जुड़े रहने के संकल्प के साथ एक दूसरे को विदा करेंगे।