पाली (बाली)। पाली में एक एसयूवी एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर घायल है। पुलिस के अनुसार तीन लोग जालोर जिला परिषद के कर्मचारी हैं। हादसा नीलगाय के कारण शुक्रवार देर रात 11.30 बजे बाली के नाणा में दूदनी गांव के पास हुआ। थाना इंचार्ज रतन सिंह ने बताया- तीनों को सुमेरपुर के सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया था। वहां डॉक्टर ने दो को मृत घोषित कर दिया। एक्सीडेंट के दौरान एयरबैग भी खुल गए थे, लेकिन फिर भी ड्राइवर की मौत हो गई।
परिचित को सामान देने गए थे
घायल विनोद राव ने फोन पर बताया- मैं जिला परिषद में अकाउंटेंट हूं। जितेंद्र सिंह जिला परिषद एमएएस थे। वहीं, प्रीतेन सिंह जिला परियोजना डीपीसी में लगे थे। हम तीनों शुक्रवार को जितेंद्र की एसयूवी से पाली से दूदनी जा रहे थे। किसी परिचित को सामान देना था। दूदनी से लौटते समय नीलगाय अचानक नीलगाय सामने आ गई। ड्राइव कर रहे जितेंद्र सिंह ने कंट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन स्पीड के कारण सड़क से उतरकर पलट गई। जानकारी के अनुसार हादसा इतना भीषण था कि जितेंद्र (30) और प्रीतेन(32) की मौके पर ही मौत हो गई। प्रीतेन सिंह पुत्र हमीर सिंह पाली के रहने वाले थे। जितेंद्र सिंह पुत्र गुलाब सिंह जालोर के टिक्की गांव के निवासी थे। वहीं, एयरबैग के कारण विनोद राव बच गया।