Explore

Search

December 29, 2024 5:56 am


लेटेस्ट न्यूज़

कोटा में घर में घुसकर युवक की हत्या : आरोपी घर के बाहर गाली-गलौज कर रहे थे; पुलिस ने कहा- रुपयों का विवाद

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

कोटाशहर के अनंतपुरा थाना इलाके में देर रात कुछ युवकों ने घर मे घुसकर एक युवक की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि शराब के नशे कुछ युवक घर के बाहर गाली गलौज कर हंगामा कर रहे थे। गाली गलौज करने से टोकने पर गुस्सा होकर युवकों ने चाकू व तलवार से हमला कर दिया। चाकू के वार से विष्णु प्रसाद (50) निवासी सुभाष नगर की मौत हो गई। विष्णु मूलरूप से एमपी पालखेड़ा, थाना माचलपुरा जिला राजगढ़ के रहने वाले थे। कोटा में रहकर बेलदारी करते थे। युवक की हत्या के बाद पुलिस व FSL की टीम मौके पर गई। घटना देर रात की है। अनन्तपुरा थाना इलाके में एक दिन में ये मर्डर की दूसरी घटना हुई।

बहस के बाद वापस लौटे, चाकू मारे

दामाद पवन ने बताया कि घटना शुक्रवार रात साढ़े 9 बजे के आसपास की है। 6-7 लड़के घर के बाहर नशे में जोर जोर से चिल्ला रहे थे। गाली गलौज कर रहे थे। उन्हें समझाया की घर मे महिलाएं है थोड़ा आगे चले जाएं। इतना कहने के बाद युवक झगड़े पर उतर गए। उन्होंने मकान में घुसने की कोशिश की। गेट पर साला दीपक खड़ा हुआ था। युवक उससे बहस करने लगे। ये देखकर मैं गेट पर आया और मैंने एक लड़के के तीन चार थप्पड़ मार दिए। इसके बाद युवक वहां से चले गए। थोड़ी देर बाद 3-4 युवक हथियार लेकर आए। सभी युवक मकान में घुस गए। उनके पास तलवार व चाकू था। उन्होंने मेरे ससुर के पेट पर चाकू से हमला कर दिया। बीच बचाव में मेरे भी हाथ चोट लगी। जबकि साले दीपक के सिर व हाथ पर चोट लगी।

पुलिस बोलीं- रुपयों के विवाद में हत्या

पवन ने बताया कि घटना के वक्त घर मे ससुर विष्णु प्रसाद, सास, मेरी पत्नी, साली व साला दीपक मौजूद थे। ससुर बेलदारी का काम करते थे। मैं मिस्त्री (आरसीसी) का काम करता हूं। पिछले डेढ़ साल से ससुराल में ही रह रहा हूं।

अनन्तपुरा थाना ASI कुंदन कुमार तलवार चाकू से मारपीट की। जिसमें विष्णु प्रसाद की मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है। अनंतपुरा थाना सीआई भूपेंद्र चारण ने बताया कि आरोपी युवक टाइल लगाने का काम करते थे। इन्होंने पहले साथ में काम किया था। जिसके 70 हजार बकाया थे। इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। तीन आरोपी को डिटेन किया है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर