जयपुर। जिले में दो नाबालिग सहेलियां के घर छोड़कर भागने का मामला सामने आया है। स्कूल में चल रहे हाफ इयरली एग्जाम का पेपर दोनों सहेलियां का अच्छा नहीं हुआ था। परिजनों की डांट के डर से बचने के लिए घर छोड़कर चली गई। करधनी थाना पुलिस ने दोनों नाबालिग सहेलियों को देर रात सुरक्षित ढूंढकर परिजनों को सौंप दिया।
SHO (करधनी) हरिश चंद सोलंकी ने बताया- बैनाड रोड करधनी निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। उनकी नाबालिग बेटी प्राइवेट स्कूल में 9वीं क्लास में पढ़ती है। शुक्रवार को स्कूल में हाफ इयरली एग्जाम का पेपर देने गई थी। दोपहर करीब 1 बजे घर से नाबालिग बेटी और उसकी सहेली बिना बताए चले गए।
कुछ देर बाद दोनों सहेलियां नहीं दिखाई दी तो परिजनों ने ढूंढना शुरू किया। आस-पास ढूंढने के साथ ही सहेली के घर पर जानकारी करने पर वहां भी नहीं पहुंचने का पता चला। परिजनों ने अपने स्तर पर परिचित-रिश्तेदारों के साथ ही इधर-उधर दोनों नाबालिग सहेलियों की तलाश की। काफी प्रयास के बाद भी दोनों सहेलियों का पता नहीं चला।
रेलवे स्टेशन से किया कॉल
करधनी थाने पहुंचकर परिजनों ने नाबालिग सहेलियों के रहस्यमयी तरीके से लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने तुरंत FIR दर्ज कर दोनों नाबालिग सहेलियों की तलाश शुरू की। पुलिस टीमें CCTV फुटेज के साथ हुलिए के आधार पर दोनों सहेलियों की तलाश में जुट गई। रात करीब 12:30 बजे नाबालिग सहेलियों ने किसी से मोबाइल लेकर परिजनों को कॉल किया।
कॉल कर एग्जाम पेपर अच्छा नहीं होने के बारे में बताया। डांट से बचने के लिए घर से चुपचाप निकलकर रेलवे स्टेशन पर होने की बताया। करधनी थाना पुलिस के साथ परिजन रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। दोनों नाबालिग सहेलियों के सुरक्षित मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस ने दोनों सहेलियों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।