सवाई माधोपुर। राज्य सरकार की ओर से हाल ही में ठेके पर सफाई व्यवस्था को लेकर विज्ञप्ति निकाली गई थी। जिसका अब विरोध शुरू हो गया है। जिसे लेकर चौथ का बरवाड़ा के सफाई कर्मचारियों ने सोमवार को विरोध रैली निकालकर एसडीएम एवं पंचायत समिति के अधिकारियों के साथ-साथ सरपंच को भी ज्ञापन दिया। साथ ही इस व्यवस्था को निरस्त नहीं करने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी गई।
सफाई कर्मचारियों ने बताया कि हाल ही में पंचायत में सफाई व्यवस्था के लिए ठेके पर व्यवस्था करने के लिए विज्ञप्ति निकाली गई है। जिसे लेकर प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। चौथ का बरवाड़ा पंचायत में काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि पंचायत में वर्तमान में 35 कर्मचारी कार्यरत है। यह सभी कर्मचारी सालों से ही पंचायत में कार्य कर रहे हैं। अब सरकार द्वारा नए स्तर पर सफाई व्यवस्था के लिए ठेका व्यवस्था की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिसके चलते सफाई कर्मचारियों के हितों पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा।
एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
साथ ही सफाई कर्मचारियों के बेरोजगार होने की भी संभावना है। ऐसे में इस व्यवस्था के विरोध में सोमवार सुबह सबसे पहले कर्मचारियों ने एसडीएम दामोदर सिंह को ज्ञापन दिया। इसके बाद पंचायत समिति में विकास अधिकारी को ज्ञापन देते हुए इस प्रक्रिया को रद्द नहीं करने पर प्रदेश स्तरीय आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी। कर्मचारियों ने चौथ का बरवाड़ा ग्राम पंचायत में पहुंचकर सरपंच सीता सैनी को भी ज्ञापन दिया। साथ ही अपनी समस्याओं के बारे में भी अवगत कराया।