भरतपुर। जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 60वां अधिवेशन सोमवार को मनाया जा रहा है। ऑडोटोरियम में हुए कार्यक्रम में राज्यपाल हरि भाऊ बागड़े शामिल हुए। कार्यक्रम खत्म होने के बाद ऑडोटोरियम के बाहर एक युवक ने महाराजा सूरजमल ब्रज यूनिवर्सिटी के कुलपति का रास्ता रोक लिया।
युवक ने कहा- आपने मेरी डिग्री कैंसिल क्यों की? मेरा भविष्य क्यों खराब किया? इसके बाद कुलपति बिना कुछ कहे निकल गए।
ऑडोटोरियम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अधिवेशन की शुरुआत हुई। राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने मां सरस्वती की तस्वीर के आगे दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम में महाराजा सूरजमल ब्रज यूनिवर्सिटी के कुलपति रमेश चंद्रा सहित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी मौजूद रहे। इसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ से शहर के मुख्य बाजारों में होकर एक शोभायात्रा निकाली जाएगी।
कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश चंद्रा ऑडिटोरियम से बाहर निकले तो उनका एक युवक ने रास्ता रोक लिया।
कुलपति को रोकने वाले युवक विष्णु खेमरा ने बताया- कुलपति से जब मैंने अपने भविष्य को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि पर्सनल मिलना। कुलपति ने मेरी BA की डिग्री कैंसिल कर दी है। इसके लिए मैं राज्यपाल से मिला था। उन्होंने भी मुझे आश्वासन दिया था कि 8 दिन में समाधान करेंगे।