श्रीगंगानगर। फसलों के लिए एमएसपी गारंटी कानून बनाने सहित 13 मांगों के संबंध में किसान आंदोलन के समर्थन में सोमवार को पंजाब बंद का आह्वान किया गया। इस प्रदर्शन में पनबस पंजाब रोड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन के वर्कर यूनियन के कर्मचारी भी शामिल हुए। ऐसे में बस सेवाओं पर असर रहा। सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक पूरी तरह बंद का आह्वान किया गया है। ऐसे में श्रीगंगानगर से रवाना होने वाली पंजाब की तरफ जाने वाली राजस्थान रोडवेज की बसों पर भी असर पड़ा। सोमवार को ये बसें नहीं चलीं।
बस स्टैंड पर परेशान होते रहे यात्री
शहर के केंद्रीय बस स्टैंड पर पंजाब जाने वाले यात्री परेशान होते दिखे। पंजाब की ओर जाने वाली बसें बस स्टैड के उत्तर दिशा की तरफ बने स्टैंड से रवाना होती है। सोमवार को यहां सन्नाटा पसरा रहा। पंजाब रोडवेज की पनबस सेवा के साथ तैयार खड़े कंडक्टर ने बताया कि शाम चार बजे के बाद बसें रवाना करने का फैसला किया गया है। इसके बाद ही यहां से बसें रवाना करेंगे।
बठिंडा जाने वाली बसें भी रोकी गई
श्रीगंगानगर से चिंतपूर्णी, फाजिल्का, डेरा ब्यास जाने वाली एक-एक बस को सोमवार को नहीं भेजा गया। वहीं बठिंडा जाने वाली 2 बसें भी रोकी गई है। इससे यात्रियों को जबर्दस्त परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं रात के समय अमृतसर जाने वाली श्रीगंगानगर-अमृतसर बस सेवा पर कोई फैसला अभी नहीं किया गया है। श्रीगंगानगर के रोडवेज डिपो के कार्यवाहक चीफ मैनेजर नरेंद्र चौधरी ने बताया कि आंदोलन करने वालों ने सुबह 7 बजे शाम 4 बजे तक विरोध का समय बताया है। ऐसे में अमृतसर बस सेवा के बारे में हालात देखकर फैसला किया जाएगा।
ट्रेनों पर भी असर
किसानों के आंदोलन का असर रेल सेवा पर भी पड़ा है। श्रीगंगानगर अंबाला, श्रीगंगानगर ऋषिकेश ट्रेन, अंबाला श्रीगंगानगर, बठिंडा-श्रीगंगानगर, श्रीगंगानगर बठिंडा ट्रेन सेवा को रद्द किया गया है।