झालावाड़। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 52 पर खोंखंदा की पुलिया से बाइक अनियंत्रित होकर 60 फीट नीचे गिर गई। हादसे में व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा का पता सुबह करीब 10 बजे चला। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जिला अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
कोटा जिले के चेचट थाना क्षेत्र के देवरी कला गांव का निवासी मांगीलाल (54) पुत्र दुर्गा शंकर अपने गांव से रविवार रात झालावाड़ आ रहा था। खोंखंदा की पुलिया पर बाइक अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। रात होने की वजह से हादसे का किसी को पता नहीं चला। सोमवार सुबह 10 बजे राहगीरों की नजर पड़ी तो उन्होंने हादसे की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे। परिजन विष्णु कुमार की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक झालावाड़ में चौकीदारी करता था।