धौलपुर। जिले के मनियां थाना क्षेत्र में दो बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान घायल युवक ने दम तोड़ दिया।
जिला अस्पताल में मृतक का सोमवार को पोस्टमॉर्टम कराने पहुंचे हेड कॉन्स्टेबल प्रद्युमन सिंह ने बताया कि युवक राजेंद्र सिंह (40) पुत्र जगमन सिंह निवासी उदई का पूरा मनियां कस्बे से वापस अपने घर की ओर लौट रहा था। रविवार को घर लौटते वक्त जलालपुर गांव के पास कनेक्टिंग रोड पर उसकी बाइक सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई। हादसे में युवक राजेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। हादसे में घायल युवक के दम तोड़ने के बाद उसके शव को मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया।
हेड कॉन्स्टेबल ने बताया कि युवक की मौत हो जाने के बाद परिजनों द्वारा दी गई रिपोर्ट पर मृतक का पोस्टमॉर्टम करा दिया गया है। मृतक का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद पुलिस में शव परिजनों के सुपुर्द कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।