Explore

Search

February 5, 2025 7:45 pm


लेटेस्ट न्यूज़

जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचाएगी नेकी की दीवार : भाजयुमो की पहल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष व विधायक ने फीता काटकर किया आगाज

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

चूरू। जिले में कड़ाके सर्दी को देखते भाजयुमो की ओर से नेकी की दीवार का शुभारंभ किया गया है। इसका आगाज पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ व विधायक हरलाल सहारण ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में राठौड़ ने कहा कि नेकी की दीवार भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए सेवा का संकल्प है। अगर आपके पास उपयोग नहीं आने वाले या अतिरिक्त गर्म कपड़े हैं तो उन्हें यहां रखकर इस कड़ाके की सर्दी में किसी जरूरतमंद की मदद करें।

उन्होंने कहा कि कड़ाके की सर्दी के मौसम में जरूरतमंद को गर्म कपड़े देने से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं हैं। विधायक हरलाल सहारण के कहा कि युवा मोर्चा द्वारा शुरू किए गए नेकी की दीवार मुहिम से आमजन को जुड़कर जरूरतमंद को सर्दी से बचाने में सहयोग करना चाहिए।

युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मदन गोपाल बालाण को इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद दिया गया। युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मदन गोपाल बालाण ने बताया कि बढ़ती सर्दी को देखते हुए जरूरतमंद के लिए नेकी की दीवार शुरू की गई हैं। सर्दी के कारण किसी जान ना जाए, जहां कोई भी सेवा के भाव से इस मुहिम में शामिल हो। किसी गरीब को सर्दी से बचाने के लिए गर्म कपड़े दे सकता है। जिससे उनकी मदद हो सके। यह वाल ऑफ चैरिटी स्वयं करने के साथ साथ दूसरों को भी प्रेरित करें। यह नेकी की दीवार आगामी बढ़ती सर्दी तक जारी रहेगी।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा, प्रदेश मंत्री डॉ. वासुदेव चावला, जिला महामंत्री भास्कर शर्मा, मंडल अध्यक्ष सुरेश सारस्वत, जिला प्रवक्ता राकेश शर्मा, मीडिया प्रभारी नितिन बुंदेला, धनराज गोस्वामी, उपाध्यक्ष आदिल खान, विजय कानोड़िया, मंत्री जयपाल सिंह, मंडल अध्यक्ष रजत शर्मा, पार्षद भागीरथ सैनी, भंवर गुर्जर, विष्णु शर्मा, भारत सिंह बडगुर्जर, विजू चायवाला व आकाश सैनी आदि मौजूद थे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर